Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

के.जी. बुटेल को पांच वर्ष के लिए सर्वसम्मति से रोटरी आई फाउंडेशन का चुना चैयरमैन

पालमपुर,रिपोर्ट
के.जी. बुटेल को पांच वर्ष के लिए सर्वसम्मति से रोटरी आई फाउंडेशन का चैयरमैन चुना गया । पालमपुर उपमंडल में रोटरी संस्थाओं को संचालित करने वाली पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन  के चुनाव मेला मल सूद  रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा, में  रविवार को  सम्पन्न हुए जिसमें के.जी. बुटेल को पांच वर्ष के लिए  सर्वसम्मति से फाउंडेशन का चैयरमैन चुना गया ।  
रोटरी क्लब पालमपुर से  पांच चयनित  सदस्य तथा चार नॉन रोटेरियन चयनित सदस्यों  ने  सीनियर रोटेरियन वाई एस धालीवाल की देखरेख में सर्वसमिति से के जी बुटेल को चेयरमैन  चुना। रोटरी आई फाउंडेशन गवर्निग बॉडी के चयनित  रोटरी सदस्य वाई पी  नागपाल,  कपिल सूद,  डॉक्टर आदर्श कुमार ,  बीसी अवस्थी , डाक्टर विवेक शर्मा, तथा नॉन रोटेरियन  चयनित सदस्य डाक्टर अश्वनी शर्मा,  भरत सूद, योगेश सूद तथा अमरीश सूद ने सर्व सहमति से के जी बुटेल  को चेयरमैन चुना जिन्हें रोटरी  क्लब के वरिष्ठ सदस्य वाईपी नागपाल ने प्रपोज किया जिस पर सभी की सहमति बन गयी। अन्य रोटरी आई फाउंडेसन के पदाधिकारियों को चेयरमैन के जी बुटेल द्वारा चयनित किया जाएगा। 
बता दें कि रोटरी फाउंडेसन के पूर्व चेयरमैन तथा रोटरी क्लब के फाउंडर अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार जी के आकस्मिक निधन के बाद यह पद रिक्त पड़ा हुआ था जिस में पिछले 6 महीने से इंजीनियर वाई पी नागपाल कार्यकारी चैयरमैन के रूप में कार्य कर रहे थे।नवनियुक्त  चेयरमैन  के जी बुटेल ने कहा कि  वह सबको साथ लेकर चलेंगे  तथा  पूर्व चेयरमैन डॉ शिवकुमार के पद चिन्हों पर चलकर आई फाउंडेसन  को सशक्त बनाएंगे । के  जी बुटेल  मिलनसार, हँसमुख व कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी है तथा वह एक टी प्लांटर हैं तथा सुंगल टी एस्टेट के मालिक हैं। वह पूर्व में टी बोर्ड ऑफ इंडिया के मेम्बर रह चुके हैं तथा समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखते हैं। उनकी धर्मपत्नी  राधा बुटेल व सुपुत्र  अर्चित बुटेल  का भी समाजसेवा में उनका भरपूर सहयोग  रहता है । चुनाब से पूर्व स्वर्गीय डाक्टर  शिव कुमार को फूल अर्पित करके श्रदांजलि अर्पित की।
यह रहे उपस्थित

इस मौके पर  रोटरी आई अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुधीर सल्होत्रा,रोटरी आई फाउंडेशन के जी एम राघब शर्मा, बी एच एल के पूर्ब डी जी एम एवम महान दानी सज्जन के सी सोनी एवम उनकी धर्मपत्नी , रोटरी आई फाउंडेशन के सदस्यों में डाक्टर एस सी कपिला, चंचल शर्मा, के के शर्मा, आर के शर्मा, सुरिंदर मोहन, पंकज जैन,  ठाकुर सुरिन्द्र सिंह , ऋषि संग्राय, गोपाल सूद, अजय सूद, नितिका जम्वाल , सतीश चंद्र शर्मा, अनिल संग्राय, संजीव बाघला, संजय सूद, तलवार,  धर्मेंद्र गोयल इत्यादि ।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित