Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चिम्बलहार में इण्डोर स्टेडियम के किये गये शिलान्यास के निर्माण कार्य को अविलम्ब शुरू करने के आदेश जारी करे वन मन्त्री :- प्रवीन कुमार

पालमपुर,रिपोर्ट
चिम्बलहार में  इण्डोर  स्टेडियम के किये गये शिलान्यास के निर्माण कार्य को अविलम्ब शुरू करने के आदेश जारी करें वन मन्त्री उक्त शब्द  पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने आरोप लगाया की 16 महीने हो गए मुख्यमन्त्री की उपस्थिति में चिम्बलहार में प्रस्तावित इण्डोर स्टेडियम के शिलान्यास को किए हुए। लेकिन संबंधित विभाग के निठले एवं निकम्मे पन की वजह से आज दिन तक यहां एक पत्थर तक नहीं लग पाया जव कि शीघ्र ही बरसात पडने वाली है। 
यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन  कहा ने कहा कि उनके घर के नजदीक प्रस्तावित इस इणडोर स्टेडियम के बारे में हर कोई पूछता है कि इसका निर्माण कार्य कब शुरू होगा । उन्होंने कहा कि गतिशील एवं कर्मशील मुख्यमंत्री जी की घोषणा के उपरांत एक निर्धारित समय के भीतर खेल विभाग के नाम भूमि का हस्तांतरण और तत्पश्चात यहां शिलान्यास को किए हुए लंबा समय बीत गया । 
यहां तक की 30 लाख रूपए टोकन मनी के रूप में इस इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के पास जमा भी हो चुके थे लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक सम्बधित विभाग की ही दखल अन्दाजी की वजह से निर्माण एजेंसी को बदला गया । पूर्व विधायक ने बताया कि विभागीय पुख्ता सूत्रों के अनुसार इस इंडोर स्टेडियम का निर्माण अव भारत सरकार के एक मंत्रालय के अधीनस्थ संचालित निर्माण कंपनी करेगी । ऐसे में पूर्व विधायक ने हिमाचल प्रदेश के तेजतर्रार युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया से आग्रह किया है कि स्वयं हस्तक्षेप करके बरसात पड़ने से पहले पहले इस इनडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य को शुरू करने के उपरोक्त एजेंसी को आदेश जारी करने की कृपा करें ।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित