Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मजदूर की बेटी ने बाहरवीं की बोर्ड परीक्षा में पाया सातवां स्थान,आईएएस बनेगी धर्मपुर की तनीषा शर्मा

धर्मपुर, संगीता मंडियाल
कौन कहता है सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती इस बात को झुठलाया है धर्मपुर मुख्यालय स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर की छात्रा रही तनीषा शर्मा ने।तनीषा शर्मा सुरु से ही सरकारी पाठशाला में पढ़ी औऱ इस बार कला  सकाये में जमा दो के परीक्षा परिणाम में पांच सौ में से 485 अंक (जो 97 प्रतिसत बनता है )लेकर हिमाचल बोर्ड में सातवीं रैंक लेकर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है।बोर्ड की परीक्षा में सातवीं रैंक हासिल करने पर पाठशाला के स्टाफ व माता पिता को बधाइयों का तांता लगा है।
तनीषा शर्मा ने अपनी इस कामयावी का श्रये भगवान के बाद अपने माता पिता व आज तक जिन शिक्षकों की मेहनत और दिशा निर्देश से ही आज मुझे बोर्ड की मेरिट लिस्ट में नाम दर्ज करवाने का मौका मिला है।तनीषा शर्मा आगे की पढ़ाई जारी रखते भविष्य में आईएएस बनना चाहती है जिसके लिए तनीषा आज से ही अपने गोल को पूरा करने के लिए मेहनत करना सुरु कर देगी तनीषा के पिता मजदूर का कार्य करते है इसके एक भाई और एक बहन है जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं भाई बीए कर रहा है और छोटी बहन नौवीं कक्षा में पढ़ती है।
तनीषा की इस कामयावी पर धर्मपुर क्षेत्र के विधायक एवम जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह,भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवम सहारा फाउंडेशन के प्रमुख रजत ठाकुर,धर्मपुर पंचायत प्रधान ज्योति ठाकुर,बीडीसी चेयरमैन राकेश कुमार,सहारा फाउंडेशन की उपाध्यक्ष संगीता मंडयाल,धर्मपुर व्यापार मंडल के प्रधान राजकुमार सोनी ने व पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सकलानी ने समस्त पाठशाला के अध्यापकों की ओर से तनीषा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी