बस डिपो को मिली चार नई बसे, यात्रियों का सुहाना होगा सफर।
जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
जोगेंद्रनगर बस डिपो से दिल्ली, चंडीगढ़ व हरिद्वार के लिए यात्रियों का सफर लग्जरी बसों में होगा। दो ऐसी समेत चार नई बसें बस डिपो में शामिल हो चुकी हैं। जिन्हें लंबी दूरी के रूटों में दौड़ाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के रूटों के लिए भी अच्छी हालत की बसों को चलाने का निर्णय लिया गया है। बसों की मरम्मत के लिए स्थायी कार्यशाला और मैकेनिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की कवायद शुरू हो चुकी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के धर्मशाला डिविजन के मंडलीय प्रबंधक राकेश कुमार जरियाल ने बताया कि चालक परिचालकों के खाली पदों को भी जल्द भरा जाएगा। जोगेंद्रनगर बस डिपो से लोकल 72 व दस लंबी दूरी के रूटों पर निगम की बसों में हजारों यात्री सफर कर रहे हैं। दिल्ली, अमृतसर, हरिद्वार के लिए भी बस सेवा है। जहां पर पहले पुरानी खस्ताहाल बसों में सफर के दौरान यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी। बस डिपो की सौगात के करीब तीन साल के बाद बस डिपो को नई बसों का लाभ मिलना शुरू हुआ है। इससे अब यात्रियों का सफर सुगम और सुहावना होगा। बस डिपो जोगेंद्रनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि दो ऐसी समेत चार नई बसें बस डिपो को मिली है जिन्हें लंबी दूरी के रूटों में दौड़ाया जाएगा। बताया कि बस अड्डे के विस्तार और स्थायी कार्यशाला के निर्माण की कवायद भी शुरू हो चुकी है।
लोक निर्माण भूमि पर शिफट होगा बस अड्डा।
जोगेंद्रनगर सरकाघाट सड़क पर बने बस डिपो के विस्तार को लेकर लोक निर्माण विभाग की 6 बीघा भूमि को बस डिपो के नाम हस्तारित करने की औपचारिकता भी अंतिम चरण पर पहुंच चुकी है। शहर में बस अड्डे के साथ लोक निर्माण विभाग के स्टोर को बस डिपो में शिफट करने का मामला प्रदेश सरकार प्रबंध निदेशक परिवहन निगम व परिवहन मंत्री के समक्ष विचाराधीन है। औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं जल्द ही बस डिपो को लोक निर्माण विभाग की भूमि में शिफट करने की तैयारी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि बस डिपो जोगेंद्रनगर के विस्तार के लिए लोक निर्माण विभाग की भूमि को बस डिपो के नाम हस्तारित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण पर है। कार्यशाला के लिए भी भूमि चिन्हित कर ली गई है।
0 Comments