पुलिस व खनन विभाग की टीम ने एक पोकलेन को पकड़ा
बडुखर ( अश्विनी चौधरी)
विधानसभा फतेहपुर के अंतर्गत रे चौकी की टीम तथा खनन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रात 12:00 बजे के करीब एक संयुक्त कार्यवाही के दौरान पंजाब से सटी सीमा पर अवैध खनन में जुटी पोकलेन मशीन को पकड़ा गया है।
यह क्षेत्र अवैध खनन माफिया के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है क्योंकि इस क्षेत्र में खनन माफिया दिन ढलते ही सक्रिय हो जाता है और रात का फायदा उठाकर बड़ी-बड़ी मशीनों द्वारा अवैध खनन को हिमाचल की सीमा में अंजाम देता है।
अगर पुलिस या विभाग किसी भी प्रकार की कार्यवाही करते हैं तो सबसे पहले व्यास नदी उनके कदम रोक देती है और जगह-जगह खनन माफिया के खबरी तुरंत पुलिस विभाग की हलचल को खनन माफिया तक पहुंचा देते हैं और सीमांत क्षेत्र होने के कारण खनन माफिया अपनी बड़ी-बड़ी मशीनों को तुरंत पंजाब की सीमा में ले जाते हैं। यह सिलसिला काफी लंबे अरसे से इस क्षेत्र में चल रहा है।
बताते चलें कि रे पंचायत टटवाली पंचायत मैं लगती निजी भूमि के साथ-साथ इनकी आंख सरकारी भूमि पर हमेशा बनी रहती है और इन्होंने सरकारी भूमि का लगभग 90% हिस्सा खनन की भेंट चढ़ा दिया है इसका जीता जागता सबूत दरिया के किनारे पड़े हुए 15 से 20 फुट तक गहरे गड्ढों के रूप में देखा जा सकता है
खनन माफिया के रसूख के चलते इन पर जब भी कार्यवाही होती है यह आपने धनबल का प्रयोग कर मशीनों को या तो छुड़ा ले जाते हैं या फिर मिलीभगत से मौके पर ही ले देकर निपटारा कर लिया जाता है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजाब की सीमा के साथ सटे पंजाब के स्टोन क्रशर के मालिकों द्वारा सीमा पर कुछ खनन माफिया नाम के गुंडे रखे गए हैं जोकि इन स्टोन क्रेशर मालिकों को हिमाचल से प्रति टिपर 500 से ₹700 इन्हीं की मशीनरी द्वारा दरिया से निकालकर इन्हीं को माल बेचा जाता है और इन गुंडों का नेटवर्क दरिया के किनारे से लेकर जागीर ,रे, बड़ूखर ,रियाली में फैला हुआ है जो कि कम से कम जो कि 35 से 40 लोगों का नेटवर्क बना हुआ है जरा सी हलचल होने पर तुरंत फोन के माध्यम से खनन माफिया को जानकारी उपलब्ध करवा दी जाती है और मशीनरी चंद मिनटों में ही पंजाब की सीमा लॉन्ग जाती है।
यह सिलसिला पिछले 1 साल से लगातार जारी है। खनन माफिया का खौफ इतना अधिक है कि तटवाली , रे पंचायत के कुछ लोग मेहनत मजदूरी करने के लिए पंजाब के गांव में जाते हैं रात को अक्सर उन्हें दरिया पार कर अपने घर वापस लौटना पड़ता है परंतु इन खनन माफिया के द्वारा इनके साथ भी मारपीट की जाती है जिसके डर से लोग मेहनत मजदूरी करने के लिए पंजाब के सीमांत क्षेत्र का दौरा करना बंद कर दिया है।
डीएसपी ज्वाली से जब इस संदर्भ में बात की गई तो उन्होंने बताया की बीती रात करीब 12:00 बजे रे पत्तन के पास पुलिस व खनन विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में एक पोकलेन को अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया है पुलिस विभाग की टीम पोकलेन मशीन के असली मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है और इस मशीनरी को फतेहपुर थाना में ले जाया गया है।
0 Comments