Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा के विधायक की उदासीनता के चलते बस डिपो की हालत खस्ता :रिशव पांडव



बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ भाजपा के विधायक मुलख राज प्रेमी की उदासीनता के चलते वर्तमान में एचआरटीसी डिपो  की हालत बहुत ही दयनीय है ,यहां की सभी बसों के रूट को जोगिंदरनगर ट्रांसफर कर दिया गया यहां के ड्राइवरों, कंडक्टरों ,मकैनिक एवं अन्य कर्मचारियों का जोगिंदरनगर तबादला कर दिया गया, परन्तु स्थानीय विधायक ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी,यह बात कांग्रेस के प्रदेश सचिव  रिशव पांडव ने कही,उन्होंने कहा कि लगभग 550 के करीब नए कंडक्टरों की भर्तियां हुई ।
उसमें भी मात्र चार से पांच कंडक्टर बैजनाथ डिपो को दिए गए जो कि बहुत ही शर्मनाक हैं,उन्होंने कहा कि एचआरटीसी डिपो बैजनाथ में बहुत से ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य कर्मचारियों के पद रिक्त चले हुए हैं । नई बसों की मांँग पर बैजनाथ डिपो को मात्र दो या तीन बसें सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं, बैजनाथ डिपो से पठानकोट , अमृतसर , दिल्ली नोएडा आदि के लिए रवाना होती है, और बसों की इतनी खस्ता हालत है, कि बसों के पहिए कहीं भी थम जा रहे हैं और कहीं भी थम सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को चाहिए था, कि इस मामले में वह परिवहन मंत्री के समक्ष अपनी मांँग रखते और एचआरटीसी डिपो की हालत को सुधारते परन्तु पिछले पांच साल में ऐसा कुछ नहीं हो पाया। उन्होंने कहा की कोरोना काल के बाद अभी भी बहुत से बस रूट बंद पड़े हुए हैं । जिससे बहुत से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,और भारी-भरकम राशि उनको दूसरी जगह भरने पड़ती है आज बसों की ऐसी हालत है कि लोग उसमें बैठना भी पसंद नहीं करते हैं ,उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक से आग्रह किया है कि जो रूट बंद पड़े हैं उनको भी जल्द से जल्द सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि यहांँ की स्थानीय जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments

आखिर मोबाइल कैसे उड़ा रहा है रात की नींदे