-सिविल अस्पताल में सांसद के दोनों बेटों ने कार्यकर्ताओं के साथ मरीजों को बांटे फल।
जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
मंडी संसदीय क्षेत्र के दिवंगत सांसद रामस्वरूप शर्मा की याद में सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में करीब 40 यूनिट रक्तदान कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धाजंली दी। स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा के दोनों बेटों शांति व आनंद स्वरूप की मौजूदगी में अस्पताल में दाखिल सभी मरीजों को फल भी बांटे गए। इस दौरान सांसद को याद करते हुए कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्जित कर उन्हें याद किया।
शुक्रवार का जोगेंद्रनगर अस्पताल में रक्तदान करने वालों में प्रवीण कुमार, प्रिया ठाकुर, अनूप कुमार, पूजा ठाकुर, नरेंद्र, राजेश कुमार, नागेंद्र शर्मा, कोमल, अंकज, राजीव जसवाल, हर्ष ठाकुर, विशाल शर्मा, राजीव बहल, भरत सिंह, हुक्कम चंद, शक्ति राणा, दीप कुमार, भीम सिंह, राकेश, जगदीश, रविंद्र, अश्वनी, नितेश, अनिल, अंकित व अनिल कुमार, जोगिंद्र पांडे, आदि शामिल रहे। अस्पताल की चिकित्सक दीक्षा ठाकुर, मुख्य चीफ लैब तकनीशियन कौशल्या चैहान, काउंसलर कृष्णा वर्मा, लैब तकनिशियन शालिनी शर्मा, सहायक अश्वनि कुमार व राकेश शर्मा, रविंद्र कुमार ने रक्तदान शिविर की तमाम औचारिकतायों को पूरा किया। अस्पताल में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सासंद के ज्येष्ठ पुत्र शांति स्वरूप ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा के कार्यकाल में किए गए एक समान कार्यों व उनकी याद में कार्यकर्ताआं व समर्थकों ने रक्तदान कर श्रद्धाजंली दी। बताया कि करीब 40 यूनिट रक्तदान एकत्रित कर जोनल अस्पताल के बल्ड बैंक में भेजा गया है।
आज खेल मैदान पहलून में सजेगा दो दिवसीय स्वास्थ्य मेला।
स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा की याद में पहलून खेल मैदान में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आगाज आज शनिवार सुबह दस बजे होगा। इस दौरान विभिन्न बिमारियों से पीड़ित मरीजों के निःशुल्क टैस्ट होगें। वहीं विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच भी करेगें। शिव शक्ति युवक मंडल के द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य मेले के दौरान कबड्डी, म्यूजिकल चेयर के अलावा कई खेलों का आगाज भी होगा। सांयकालीन सांस्कृतिक संध्याएं भी होगी। सांसद के ज्येष्ठ पुत्र शांति स्वरूप शर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में 50 से अधिक टैस्ट निःशुल्क होगें।
0 Comments