Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा की कथनी और करनी में अंतर:किशोरी लाल


बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ में भाजपा के विधायक ने जब से कुर्सी संभाली है, तब से लेकर आज तक लोगों को कभी बिजली की समस्या, तो कभी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है,यह बात पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कही,उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को  इन समस्याओं की जानकारी होने के बावजूद भी उन्होंने चुप्पी साधे हुई हैं। इसके साथ ही जल शक्ति  विभाग भी कुंभकर्णी नींद में‌ सोया हुआ है। 
किशोरी‌‌ लाल ने कहा कि बैजनाथ की अधिकत्तर कूहलें सूखने की कगार पर हैं। इसके अलावा खीरगंगा घाट का अस्तित्व भी डूबने को है ,वहां लोगों को गंदगी देखने को‌‌ मिल रही है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ की जनता अब भाजपा की करनी और‌ कथनी को भली भांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के अब कुछ ही दिन बचे हैं। किशोरी लाल ने कहा कि कांग्रेस के सता में आते ही बैजनाथ में बिजली व पानी की समस्या को‌ प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ विरेंद्र जंबाल, रविंद्र राव, रविंद्र बिट्टू, अमित आदि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी