Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ज्वाली विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर हुए योग शिविर का आयोजन

जवाली , राजेश कतनौरिया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगरोटा सूरियां के छात्र छात्राओं ने स्टाफ सहित विभिन्न योग मुद्राओं में अभ्यास किया व उनके महत्वपूर्ण पहलुओं को समझा। विभागीय आदेशानुसार योग गीत को लयबद्ध से गाया गया। इस अबसर पर प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, नारा लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। 
जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रधानाचार्य सुशील धीमान ने योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पिछले आठ वर्षों से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस को मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग संबधी क्रियाओं को करने से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रुप से मानव का विकास होता है।
राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ में योग शिविर का आयोजन 

विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर ज्वाली विधानसभा के राजकीय उच्च पाठशाला लुधियाड़ में योग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें पाठशाला के सभी विद्यार्थियों , पाठशाला के सभी शिक्षकों ,व गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया । 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के कार्यकारी मुख्याध्यापक  सुरेश कौंडल ने की। उन्होंने योग के महत्व के बारे में सब प्रतिभागियों के साथ जानकारी सांझी की । 
ततपश्चात पाठशाला के शारीरिक शिक्षा अध्यापक रविन्द्र कुमार , विज्ञान अद्यापक अक्षय कुमार , सुनील धीमान , स्नेह लता , राकेश कुमार शास्त्री एवम नीलम ने योग के महत्व के बारे बच्चों के साथ चर्चा की । शारीरिक शिक्षक रविंदर कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन योग आसान करवाये और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी । सभी विद्यार्थियों ने तन्मयता से योगासन किये । कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी मुख्याध्यापक सुरेश कौंडल ने सभी विद्यार्थियों को जीवन में निरंतर योग अपनाने के लिए प्रेरित किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया । 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के स्कूल में योग दिवस सामूहिक रूप से मनाया

हर वर्ष की तरह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमाड़ के स्कूल में योग दिवस सामूहिक रूप से मनाया गया । इसमें स्कूल प्रधानाचार्य प्यार चंद कपूर  ने सभी विद्यार्थियों को योग के कई गुर सिखाए । सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन,भुजंगासन ,अनुलोम विलोम, प्राणायाम जैसे योग अभ्यास शामिल थे । इस अवसर पर स्कूल के  एन एस एस के सभी स्वयं सेवी,सभी छात्र छात्राओं व अध्यापक वर्ग ने हिस्सा लिया। 
प्रधानाचार्य ने योग के साथ साथ योग से शारीरिक एवं मानसिक लाभ व इसकी उपयोगिता और योग द्वारा रोगों में लाभ, योग का जीवन पर महत्त्व जैसे विषयों पर जानकारी दी। प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पिछले सालों की तरह इस साल भी 21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जा रहा है । योग हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है । 
योग एक ऐसी कसरत है जो आप किसी भी स्थान पर कर सकते व अगर एक सामान्य व्यक्ति रोज़ आधा घंटा योग करें तो पूरी उम्र बीमारियों से बचा रहेगा और तनाव से दूर रहेगा ।  योग दिवस पर सकूल के सभी अधयापक मौजूद रहे। 

ज्वाली के पंचायत ढसोली के आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में भी योग शिविर का आयोजन

आज योग दिवस के उपलक्ष में लोगों ने योग किया, योग मन में, विश्व में शांति लाता है आज देश के कई राज्यों में लोगों द्वारा योग किया गया, विधानसभा ज्वाली के पंचायत ढसोली के आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में भी आज  योग शिविर का आयोजन किया गया । 
जिसमें दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया, योग शिविर की अध्यक्षता तहसील प्रभारी ज्वाली के रूपलाल ने की,  उन्होंने आए हुए लोगों को योगा के बारे में जानकारी दी, उन्होंने कहा कि आज देश के तमाम लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं जिसकी वजह जिंदगी में भागदौड़ है लोग अपने शरीर के लिए समय तक नहीं निकाल पा रहे,जिसके लिए जरूरी है योगा, इसको करने से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। इसलिए यह हर व्यक्ति को करना चाहिए, ढसोली पंचायत प्रधान राकेश कुमार सहित  गांव वासियों ने योग किया ।  

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक