जतिन लटावा, जोगिंदर नगर
केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मेटीकी योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत अधिकतम राशि 80 हजार वार्षिक रखी गई है। इस सकॉलरशिप के लिए एससी एसटी श्रेणी क लिए 2.5 लाख से कम, ओबीसी के लिए 1.50 लाख से कम वार्षिक आय होनी चाहिए। यह जानकारी करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर हिमाचल प्रदेश ने दी ।
इस स्कॉलरशिप के लिए उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार में पंजीकृत है व पिछले 6 वर्षो में 7 करोड़ छात्रवृति करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को दे चुका है। यह विश्वविद्यालय में चलाए जा रहे विभिन्न कोर्स जैसे बी टेक एमटेक, बीसीए, एमसीए, पीजीडीसीए, बीबीए एमबीए, बीकॉम, बीएससी, एमएससी, बी. ए. एल. एल. बी. एल.एल.एम. होटल मैनजगेट, एम.फिल पी.एच.डी. बी.फारमेसी, जर्नलिज्म आदि में उपलब्ध है। विश्वविद्यालय विभिन्न कोर्सों पर मेरिट के आधार पर भी स्कॉलरशिप प्रदान करता है।
करियर प्वाइट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा से पारित सीपीयू एक्ट 12/2012 संक्शन 2019 एक्ट 1956 के अंतर्गत स्थापित की गई है। यह यूनिवर्सिटी यूजीसी से मान्यता प्राप्त हैन भारतीय विश्वविद्यालय सत्र (एआई यू) का सदस्य है विश्वविद्यालय को इस वर्ष नैक मान्यता व एआरआईआईए अटल रँकिंग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से भी मिल चुकी है।
इस विश्वविद्यालय के कॉसेस, फीस, सीटे आदि हिमाचल प्रदेश सरकार ही तय करती है। हिमाचल प्रदेश में इस तरह के विश्वविद्यालयों के लिए रेगुलेटरी कमीशन गठित किया गया है, लेकिन अन्य राज्यों में ऐसा कोई कमीशन नहीं है। हिमाचल में ये विश्वविद्यालय रेगुलेटरी कमीशन, हिमाचल सरकार की देखरेख में गुणवता शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रम विद्यार्थी स्वयं ऑरजिनाइज करते हैं जिससे विद्यार्थियों की पर्सनल्टी एवं मैनजरियल गुण विकसित होते हैं छात्रों द्वारा विभिन्न प्राकर की टीम मैनेजमेंट इवेंट मैनेजमेंट, कॉम्पिटिशन एवं लीडरशिप स्किल का प्रर्दशन किया जाता है। विद्यार्थी हर वर्ष अन्नत टेक्नो कल्चरल फेस्ट का आयोजन करते हैं जो कि कला सस्कृति एवं संगीत का अनूठा संगम है। सभी विद्यार्थियों को जॉब की तैयारी के लिए प्रगति कार्यशाला का प्रावधान है, जिसमें छात्रों का कार्यशाला के माध्यम से पर्सनेल्टी डेवेलपमेंट, लीडरशिप स्किल्स यूकेशन स्किलग कॉन्फिडंस विल्डिंग, बेसिक एटिकट्स ऑवर ऑल गरूमिंग ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू प्रीपेशन के लिए तैयार किया जाता है। विश्वविद्यालय में मल्टी नेशनल कंपनी जैस सिप्ला, डा. रेडी, पनेशिया बायोटेक, एक्सिस बैंक, आनन्द ग्रुप, जस्ट डायल, जॉनसन एंड जॉनसन, टी. सी. एस. व क्वालिटी काउसल ऑफ इंडिया इत्यादि में विद्यार्थियों को राजगार प्राप्त हो चुका है। करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश न अपने छात्रों के लिए मिल्ट्री कोर्स को ओपन इलेक्टिव सब्जेक्ट के तौर पर सिलेबस में शामिल किया है। जिससे कि छात्र अपनी रेगुलर पढ़ाई के साथ- साथ इस मिल्ट्री फाऊंडेशन ट्रेनिंग कोर्स को सुचारू रूप से पढ़ सकते है ताकि उन्हें भारतीय सेना ज्वाइन करने में सहायता मिल सके।
भारत सरकार द्वारा केंद्रीय स्टार्टअप नीति 2016 के अंर्तगत हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री स्टोअर इनोवेशन, नवीन अद्यौगिक स्कीम के तहत करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय हमीरपुर में पायोनियर इकुवेटर स्थापित किया गया है। जिसमें यहां के छात्रों को इनोवेशन की सुविधा उपलब्ध है। विश्वविद्यालय में शोध का कार्य भारत व राज्य सरकार की प्रतिष्ठित संस्थाओं में सहयोग से किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राएं देश व विदेशों में उच्च पदों पर सेवाए दे रहे हैं। यहां के छात्र पढ़ने के बाद 55 लाख तक के पैकेज पर कार्य कर रहे हैं।
0 Comments