Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नीलाबु पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल मकड़ौली का छात्रा माधव सिंह पठानिया ने विज्ञान संकाय में जमा दो में प्रदेश भर में किया दसवां स्थान हासिल


शम्मी धीमान ,इंदौरा 
नीलाबु पब्लिक सीनियर सेकंडरी  स्कूल मकड़ौली के छात्र माधव सिंह पठानिया  ने विज्ञान संकाय में जमा दो में प्रदेश भर में दसवां स्थान हासिल करके इलाके का नाम रोशन किया है। माधव सिंह पठानिया के पिता अजय सिंह पठानिया स्वयं ही स्कुल के संचालक है। जबकि माता कुसम पठानिया शिक्षिका है।
 माधव पठानिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा -दादी, माता-पिता व स्टॉफ को दिया है। माधव  ने बताया कि वह न्यायिक सेवा (judicial services The Delhi) बन कर अपने माता पिता ब इलाके का नाम रोशन करना चाहता है तो वंही पिता अजय सिंह पठानिया ने समाज के प्रति सन्देश देते हुए बताया की  हर माता-पिता को अपने बच्चो स्कूल शिक्षा की और बिशेष ध्यान   दिया जाना चाहिए ताकि बच्चो का  जीवन भविष्य मे उज्जवल हो और साथ ही  प्रदेश मैं बढ़ रहे  नशा को लेकर भी बताया ताकि बच्चे इन सब चीजों से दूर रहे। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों ने माधव सिंह पठानिया को  मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया और हार्दिक शुभकामनाये दी ।

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी