Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीडीसी की जमीन पर पंचायत नगरोटा सूरियां द्वारा कब्जा करने पर कड़ा संज्ञान दिया ज्ञापन

जवाली, राजेश कतनौरिया 
जवाली विधानसभा क्षेत्र  के  बिकास  खंड  नगरोटा सूरियां के बीडीसी सदस्यों ने बीडीसी की जमीन पर पंचायत नगरोटा सूरियां द्वारा कब्जा करने पर कड़ा संज्ञान लिया है तथा पंचायत नगरोटा सूरियां के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को बीडीसी चेयरमैन पूजा देवी के नेतृत्व में बीडीसी जोगिंदर जरियाल, बीडीसी सुरिंदर कुमार, बीडीसी रजनेश्वर सिंह, बीडीसी कुसुम, बीडीसी नीना देवी व बीडीसी के पूर्व चेयरमैन बलवीर पठानिया ने एसडीएम कार्यालय जवाली में पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। बीडीसी अध्यक्ष पूजा देवी ने बताया कि उक्त जमीन पर पंचायत समिति का एक पशु फाटक 50 वर्षों से चला आ रहा था लेकिन बाद में नगरोटा सूरियां का बाजार बढ़ता गया और पशु फाटक को बन्द करना पड़ा। 
इस पशु फाटक से जो भी आय होती थी उसको पंचायत समिति के खाते में जमा करवाया जाता था। इस जमीन पर वर्षों से पंचायत समिति का कब्जा रहा है तथा इस जमीन को समतल करने के लिए पंचायत समिति के खाते से 25हजार रुपए भी खर्च किए गए तथा निशानदेही करवाकर हदवस्त भी किया गया। समिति ने उक्त जमीन पर दुकानें बनाने को योजना बनाई ताकि इससे समिति को आय हो सके लेकिन अब ग्राम पंचायत नगरोटा सूरियां द्वारा इस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। 
ग्राम पंचायत नगरोटा सूरियां द्वारा इस जमीन पर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का कार्य किया जा रहा है। समिति सदस्यों ने कहा कि हमने प्रस्ताव के माध्यम से पंचायत प्रधान को इस बारे में अवगत भी करवाया था लेकिन इसके बाद भी पंचायत जबरदस्ती इस जमीन पर शॉपिंग काम्प्लेक्स का निर्माण करवा रही है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम जवाली से मांग उठाई है कि पंचायत समिति की जमीन पर पंचायत द्वारा करवाए जा रहे निर्माणकार्य को रुकवाया जाए अन्यथा समस्त बीडीसी सदस्य पंचायत के खिलाफ मोर्चा खोलने को बाध्य होंगे। बीडीसी सदस्यों ने कहा कि अगर समिति की जमीन पर कार्य बन्द न हुआ तो सभी बीडीसी एकजुट होकर बीडीओ कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
      इस बारे में एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने इसके बारे में विकास खंड अधिकारी नगरोटा सूरियां को लिखित आदेश दिया है कि इस सारे मामले की छानबीन की जाए तथा तब तक पंचायत को कोई भी कार्य समिति की जमीन पर न करने दिया जाए।  

Post a Comment

0 Comments

दो मंत्री हो सकते हैं ड्रॉप,मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी