Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विश्व पर्यावरण दिवस पर युवा जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने गांव के युवाओं के साथ हारगुनैण गांव में पौधरोपण किया


जतिन लटावा, जोगिंदरनगर
रविवार को युवा जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने गांव हारगुनैण के जंगल में पौधारोपण किया। इस मौका पर उन्होंने कहा कि धरती पर तेजी से हो रहे पर्यावरणी बदलाव से न केवल मानव बल्कि सभी जीव-जंतुओं के जीवन के लिए अनेको खतरे पैदा हो रहे हैं। ऐसे में आज पृथ्वी के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि हम आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ अच्छा छोड़ कर जा सकें। भाटिया ने कहा कि पर्यावरण हमारा सांझा संसाधन है कोई इसका अकेला स्वामी नहीं है। हम सब लोग इससे जीवन का निर्वहन करते हैं।
इस मौके पर उन्होंने ओर उनके साथ युवा साथियों ने  25 पौधे रोपित किए गए जिसमें, आंवला, बहेडा तथा वन शामिल हैं। विजय भाटिया ने लोगों से अपील की कि वह आगामी मॉनसून के सीजन में अधिक से पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका दर्ज करें। इस अवसर पर युवा सोनू , अक्षय , अभिषेक , अरुण , रमन , अमन , मोहित , रमन , हरशुल आदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

उत्तर प्रदेश का एक युवक 284 ग्राम च@रस के साथ गिर@फ्तार