Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार का गुणात्मक शिक्षा पर ज़ोर - सरवीन चौधरी

रावमापा निहारकी के भवन का किया उद्घाटन

रावमापा कनोल में  अतिरिक्त्त नवनिर्मित कमरों का किया उद्घाटन

निहारकी और कनोल में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा
धर्मशाला, रिपोर्ट
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में शिक्षा की उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने गत साढ़े चार वर्षों के भीतर शिक्षा के आधार को सुदृढ़ करने पर ज़ोर दिया है। इस दिशा में नई योजनाएं भी आरंभ की गई हैं। वर्तमान वित्त वर्ष में शिक्षा के लिए 8412 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
    
सरवीन चौधरी आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहारकी में 16 लाख 21 हजार की लागत से निर्मित स्कूल भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रही थीं।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए 6 सूत्रीय कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 का क्रियान्वयन, आई.टी. के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, मेधा प्रोत्साहन, समाज एवं अभिभावकों की भागीदारी, पर्यावरण एवं प्रकृति से परिचय तथा रोजगार एवं परामर्श है। उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षित करने के साथ-साथ कुशल बनाने के लिये भी सरकार प्रयासरत है।

रावमापा कनोल में अतिरिक्त्त नवनिर्मित कमरों का किया उद्घाटन
   
 इसके उपरांत समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रावमापा कनोल में  9 लाख रुपये से निर्मित स्कूल भवन के अतिरिक्त दो कमरों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से बच्चों को बैठने तथा पढ़ने की सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य कुलबीर सिंह गुलेरिया ने मुख्यतिथि का स्वागत किया और उन्होंने स्कूल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
    
इस दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को 8 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।
    सरवीन ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में शाहपुर निर्वाचन क्षेत्र के समग्र विकास पर करोड़ों रूपये की राशि व्यय की जा रही है और यह विधानसभा क्षेत्र प्रदेश में एक विकास का आदर्श मॉडल के रूप में उभर रहा हैे।
    उन्होंने कहा कि नाबार्ड के अंतर्गत सल्ली, दुल्ली, काकड़ा व सुक्कड़ के लिये अलग से  पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है जिसपर अनुमानित राशि 433.82 लाख रुपये व्यय होंगे जिसमें डब्ल्यू टी.पी., भण्डारण टैंक व पाईप लाइन बिछाने का प्रावधान है। उठाऊ पेयजल योजना लग-कनोल के सुधारीकरण हेतु 210.29 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं । जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना लग कनोल में 115 नए नल लगाने का लक्ष्य है।
सरवीण ने सुनी जन समस्याएं
     
इसके उपरांत सरवीण चौधरी ने निहारकी और कनोल में लोगों की समस्यायें भी सुनीं तथा अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया जबकि शेष समस्याओं के समाधान के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।
     इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कुठारना ज्योति देवी, उपप्रधान रवि कुमार, प्रधानाचार्य कुलबीर सिंह पठानिया, प्रधान कनोल माया देवी, पूर्व प्रधान अनिल महाजन, पर्व उपप्रधान सन्तोष कुमार, हिमाचल शिक्षक महासंघ प्रान्ताध्यक्ष पवन कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग भारत भूषण, सीडीपीओ अशोक शर्मा, जेई जल शक्ति ऋषभ, खण्ड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रीतम ठाकुर, राजीव शर्मा, पंकज मनकोटिया, सरोतम सिंह, घमंडी राम उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित