Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भाजपा सरकार देश व प्रदेश में पहले ही युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ: रिशव पांडव

बैजनाथ (रितेश सूद)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव रिशव पांडव ने प्रेस वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने पुरानी भर्ती रक्षा प्रक्रिया में बदलाव करके नौजवानों के हितों से कुठाराघात किया है। रिशव पांडव ने कहा कि उन्होंने जब स्थानीय युवाओं से जो प्रैक्टिस कर रहे थे उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि युवाओं का ग्राउंड टेस्ट पास हो चुका है और पिछले 2 सालों से रिटन टेस्ट नहीं हो पा रहा है और आर्मी भर्ती की जो सीमा है वह भी पूरे होने वाली है परंतु जिस तरह भर्ती को रद्द किया गया है।
उसमें सभी युवाओं में भारी रोष है प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने कहा कि भाजपा सरकार देश व प्रदेश में पहले ही युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ रही है और अब देश की रक्षा करने के लिए तैयार युवाओं के हौसलों को हतोत्साहित करते हुए आहत और प्रताड़ित करने के लिए नया एजेंडा तैयार किया है सूत्रों से पता लगा है कि यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होगी और सिर्फ 4 साल के लिए होगी। मतलब युवा 17 वर्ष की आयु में भर्ती होगा और 21 वर्ष की आयु में उसकी रिटायरमेंट हो जाएगी रिशव पांडव ने कहा कि ऐसे में उनके परिवारों की सामाजिक सुरक्षा का क्या होगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रिशव पांडव ने कहा कि अगर केंद्र सरकार अपने इस फैसले पर बदलाव नहीं करती है तो जल्द से जल्द युवा भाइयों से विचार-विमर्श करके केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर बैजनाथ ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व एक्स सर्विसमैन कैप्टन जगदीश राणा, ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव व एक्स सर्विसमैन रमेश टकरेडिया, ब्लॉक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राजेश राणा , महिला कांग्रेस की अध्यक्षा जमना गोयल , ओबीसी के अध्यक्ष दीपक मेहरा , एससी सेल के अध्यक्ष व पार्षद राजेश कलेडी ,युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अंकुश राणा , आदित्य धीमान शुभ राणा,  नव राणा , अर्पित अवस्थी आदि युवा भाई उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों? किसानो को नहीं मिल रहा  न्योली-थरमाण सिंचाई योजना का लाभ