जवाली , राजेश कतनौरिया
जवाली बिधान सभा क्षेत्र के तहत पी एच सी भरमाड़ में आशा वर्कर्स की बैठक हिमाचल प्रदेश आशा कार्यकर्ता संघ की पूर्व अध्यक्ष सुमना देवी की अध्यक्षता में भरमाड़ के प्राचीन शिव मंदिर शिबोथान में सम्पन्न हुई। जिसमें ब्लॉक नगरोटा सूरियां की उपाध्यक्ष त्रिशला देवी विशेष तौर पर मौजूद रही।
बैठक में सर्वसम्मति से इंदु बाला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरमाड़ की अध्यक्ष बनाया गया । अंजू बाला को सेकेट्री बनाया गया और निशा देवी को उपाध्यक्ष बनाया गया साथ मे अंजना कुमारी को उपाध्यक्ष का दायित्त्व दिया गया और पुष्पा देवी को सहसचिव बनाया गया निशा को प्रेस सचिव बनाया गया।
इस दौरान आशा वर्कर्स की समस्याओं को भी सुना गया ओर सुमना देवू ने आशा वर्कर्स की समस्याओं का समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अपनी आशा बहनों की समस्याओं का समाधान निकालना उनकी पहली प्राथमिकता बनती है।वह सभी उन बहनों की समस्याओं का समाधान निकालेंगी।
साथ मे उन्होंने कहा कि आजकल गर्भवती महिलाओं को रोंग नम्बर से फोन आ रहे हैं और उनसे उनका अकॉउंट नम्बर मांगे जा रहे हैं और जिससे कि गर्भवती महिलाओं को उनके खाते में 8 हजार की राशि डाले जाने का लालच दिया जा रहा है।
जिससे उन गर्भवतियों के खाते में पहले तो 8हजार की राशि आने का मैसेज आता है साथ मे ही उनके खाते से उनके पैसे निकाले जाने का मैसेज भी आ जाता है तो उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं से सलाह दी कि ऐसी कोई भी जानकारी न दें जो आपके खाते से जुड़ी हो। सभी गर्भवती महिलाएं सचेत रहे और ओरो को भी यह बात बताए ओर साथ मे कोई भी गर्भवती महिला आशा का मोबाइल नम्बर उन रोंग नम्बर बालों को न दे।
0 Comments