जवाली, राजेश कतनौरिया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा सूरियां का बोर्ड परीक्षाओं में शत प्रतिशत परिणाम आने पर एक सादे समारोह सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए छात्रों को प्रधानाचार्य सुशील धीमान ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।प्रधानाचार्य ने बताया कि विज्ञान संकाय में 85 छात्राओं ने परीक्षा में उपस्थित हुए और सभी अच्छे अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हुए हैं । जिसमें अश्मित धीमान ने 479 अंक लेकर विधालय में प्रथम स्थान पर रहे जबकि निहारिका ने 476 अंक लेकर द्वितीय स्थान, अकांक्षा ने 468 अंक लेकर तृतीय स्थान पर शगुन राजपूत ने 466 व शगुन ने 468 लेकर चौथे और पांचवें स्थान रहे। वहीं कला संकाय में कुल 53 छात्राओं ने परीक्षा दी जो कि सभी उत्तीर्ण रहे और प्रियंका भारती ने 470 अंक लिए और विधालय में प्रथम स्थान पर शीशम ने 457 अंक लेकर द्वितीय एवं वरुण मैहरा ने 431अंक लेकर तृतीय स्थान अर्जित किया। वाणिज्य संकाय 24 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और सभी अच्छे अंक लेकर परीक्षा में उत्तीर्ण रहे। अखिल भारद्वाज ने 450 अंक लेकर प्रथम रहे जबकि आयुष सिददू ने 448 अंक लेकर द्वितीय व श्रुति ने 446 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रहे। इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शाम स्वरूप शर्मा, सुखपाल गोगी, मन्नत अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉक्टर विशाल आदि अभिभावकों सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments