जवाली, राजेश कतनौरिया
बिकास खंड फतेहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ी (बतराहण) चमोली में पांच पांडव और पीर बाबा दंगल का वार्षिक छिंज मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। यह दंगल स्वर्गीय जल्ला राम के द्वारा शुरू करवाया गया था । अब यह दंगल जल्ला राम के बड़े सपुत्र ओम प्रकाश शर्मा और उनके छोटे सपुत्र दर्शन शर्मा द्वारा करवाया जाता है । छिंज का आगाज टमक की थाप से हुआ । पांच पांडव और पीर बाबा बड़ी (बतराहण) चमोली में पूजा अर्चना के उपरांत झंडे के साथ दंगल कमेटी ने अखाड़े में प्रवेश किया। इस दौरान छिंज मेले में क्षेत्र, विभिन्न राज्यों व प्रदेश के कई नामी गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दोपहर बाद शुरू हुए दंगल में कई कुश्तियां दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहीं। दंगल छिंज मेले में बड़ी माली का मुकाबला सन्नी व्यानपुर और फतेह मन्ड चौन्ता के बीच हुआ। जिसमें कड़ी टक्कर के बाद फतेह पहलवान ने मुकाबला जीतकर अपनी धाक जमाई । पांच पांडव पीर बाबा प्रबंधक कमेटी ने विजेता पहलवान को 11 हजार रुपए की राशि व उपविजेता पहलवान को 10 हजार की राशि प्रदान की। वहीं छोटी माली का मुकाबला कृष्ण पहलवान ज्वाली और प्रिंकल् पहलवान ऊना के बीच हुआ। कड़े मुकाबले में कृष्ण पहलवान ने प्रिंकल् को हराकर विजय सेहरा अपने माथे पर बांधा।
पांच पांडव और पीर बाबा प्रबंधक कमेटी ने विजेता पहलवान को 5 हजार रुपए व उपविजेता पहलवान को 4 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया। इस मौके पर कमेटी सदस्य ओम प्रकाश शर्मा,दर्शन शर्मा, सुशील धीमान, राकेश कुमार धीमान, शिव शर्मा, दर्शन सिंह धीमान, तिलक राज शर्मा, सोमदत्त शर्मा, सरूप धीमान,महेश, अश्विनी धीमान व् बड़ी (बतराहण) पंचायत के प्रधान प्रदीप कुक्का,गोलवां पंचायत के प्रधान संजीव कुमार जैलदार उर्फ पप्पू, और पूर्व में रहे गोलवां पंचायत के प्रधान अनिल कुमार पप्पू व् इस दंगल में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments