Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बाथू दी लड़ी को जाने वाले मार्ग पर पुलिस का पहरा,कभी भी खड्डों व नालों में पानी उफान पर हो सकता: एडीएम

जवाली, राजेश कतनौरिया
पंडोह बांध का जलस्तर बढ़ जाने के बाद पौंग बांध में पानी छोड़ा गया है जिस कारण जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी के चलते एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पंडोह डैम में जलस्तर बढ़ गया है जिस कारण पौंग बांध में पानी छोड़ा गया है तथा पौंग झील का जलस्तर बढ़ने शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जनता पौंग झील को जाने वाले खड्डों-नालों व दरिया के पास न जाएं तथा न ही मवेशियों को जाने दें। उन्होंने कहा कि कभी भी खड्डों व नालों में पानी उफान पर हो सकता है। उन्होंने कहा कि खड्डों-नालों को क्रॉस न करें। 
एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान निर्मित ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल बाथू दी लड़ी में जाने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के जाने पर भी रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी अब बाथू दी लड़ी में नहीं जाएगा। प्रशासन द्वारा बाथू दी लड़ी को जाने वाले रास्ते पर पुलिस का पहरा लगा दिया है। जोकि किसी को भी बाथू दी लड़ी में जाने नहीं देगा। एसडीएम जवाली महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर कोई बाथू दी लड़ी को जाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने समस्त पंचायत प्रधानों से भी आग्रह किया है कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में जनता को इस बारे में जागरूक करें।   

Post a Comment

0 Comments