-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन कर जीते पुरस्कार, मार्चपास्ट व भाषण में भी अब्बल।
जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
दरग प्रथम की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर ने बेहतर प्रदर्शन कर ओवरआल विजेता का खिताब जीत कर इतिहास रच दिया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बेहतर प्रदर्शन कर कई पुरस्कार जीते। मार्चपास्ट में भी पहले पायदान पर रहकर स्कूल का नाम खंड स्तर में रोशन किया है। शुक्रवार को प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्यातिथि उच्च शिक्षा के उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने कन्या पाठशाला के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटकर सम्मानित किया। इससे पहले प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं के परिणाम घोषित किए।
इनमें कबड्डी प्रतियोगिता में आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर ने पहला, लपास ने दूसरा स्थान हासिल किया। वालीबाॅल में राजकीय पाठशाला बरोट ने पहला, आदर्श कन्या पाठशाला ने दूसरा पुरस्कार हासिल किया। बैडमिंटन में बस्सी पाठशाला विजेता, कुठगढ़ उपविजेता रहा। चैस प्रतियोगिता में गुम्मा स्कूल ने पहला और जोगेंद्रनगर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार योगा प्रतियोगिता में राजकीय पाठशाला गुम्मा ने पहला और जोगेंद्रनगर ने दूसरा स्थान हासिल किया। तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह गान व वन एक्ट प्ले में आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर ने पहला स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में भी जोगेंद्रनगर स्कूल का दबदबा रहा। लोक नृत्य में बरोट स्कूल ने बाजी मारी।
लपास स्कूल दूसरे स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ओवरआल बैस्ट का पुरस्कार भी आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर को मिला। प्रतियोगिता में 16 स्कूलों के करीब 300 प्रतिभागी खिलाड़ियों व कलाकारों ने हिस्सा लिया था। शुक्रवार को इसका समापन उच्च शिक्षा के उपनिदेशक अमरनाथ राणा ने किया। उन्होंने विजेता सभी स्कूल के खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे और बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
0 Comments