जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
जोगेंद्रनगर उपमंडल में दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवती समेत महिला घायल हुई है। शहरी क्षेत्र में स्कूटी की टक्कर से 17 साल की युवति सुनिधी बेहोश हो गई। उसे आसपास के लोगों ने निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार मंडी पठानकोट हाईवे पर जोगेंद्रनगर शहर के पुराना पंजाब नैशनल बैंक के नजदीक स्कूटी की टक्कर से सुनिधी बेहोश हो गई। जिसे अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करना पड़ा।
फ्रैक्चर के अंदेशे के चलते एक्सरे भी करवाए गए हैं। आपातकालीन सेवा में मौजूद डाॅ अंशुल ने सड़क हादसे में बेहोश हुई युवती को उपचार दिलाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है।
वहीं दूसरे मामले में खेतों में काम कर रही भराडू के लंघा गांव की 46 साल की शीला देवी रंगड़ों के काटने से गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे अस्पताल के सीसीयू वार्ड में उपचार दिलाना पड़ा। हालत नाजुक बताई जा रही है। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक उपचार दिला रहे हैं।
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डाॅ रोशन लाल कोंडल ने दोनों मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि उपचाराधीन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की गई है।
0 Comments