Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को मिला प्रशस्ति पत्र

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में दर्ज करवाई विशेषज्ञों व  विद्यार्थियों ने भागीदारी

पालमपुर, रिपोर्ट
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रशस्ति पत्र मिला है। कुलपति प्रो एच.के.चौधरी ने संगोष्ठी में भागीदारी दर्ज करवाने वाले विशेषज्ञ व विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में विशेषज्ञों और विद्यार्थियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने पर उन्हें उपयोगी जानकारी और ज्ञान मिलता है। जिसका लाभ वह अपने संस्थान में अपने सहयोगियों और सहपाठियों के साथ बांट सकते है।

उल्लेखनीय है कि 9 से 11 जून तक पशु चिकित्सा महाविद्यालय मद्रास में त्वचा विज्ञान अनुसंधान एवम शिक्षा पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। संगोष्ठी में विदेशों से बारह और देश के विभिन्न भागों से साढ़े छह सौ विशेषज्ञों और विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। विश्वविद्यालय के डा.जी.सी.नेगी पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय के पशु चिकित्सा विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डा.प्रदीप शर्मा ने संगोष्ठी में त्वचा संबंधित रोगों पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। डा. प्रदीप शर्मा ने बताया कि संगोष्ठी में देश के विख्यात पांच विश्वविद्यालयों समेत चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। यह प्रशस्ति पत्र इन विश्वविद्यालयों को इसलिए प्रदान किया गया क्योंकि वहां से विशेषज्ञ और विद्यार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठियों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जाती है। इस संगोष्ठी में भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने वर्चुअल तौर पर अपनी भागीदारी दर्ज करवाई। पशु चिकित्सा एवम पशु विज्ञान महाविद्यालय के डीन डा. मनदीप शर्मा ने भी विशेषज्ञ और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।  

Post a Comment

0 Comments