Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एनीमिया मुक्त भारत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाए भारत विकास परिषद: सुशील शर्मा

भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला में बोले क्षेत्रीय महासचिव

पालमपुर,रिपोर्ट
भारत विकास परिषद हिमाचल पश्चिम प्रान्त की कार्यशाला भवारना में सम्पन्न हुई जिसमें उत्तर क्षेत्र 1 के महासचिव सुशील शर्मा ने दायित्वधारियों से एनीमिया मुक्त भारत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया। उन्होंने प्रान्त भर से आये विभिन्न शाखाओं के दायित्वधारियों से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिलाओं में एनीमिया परीक्षण के लिये स्कूलों व गांवों में कैम्प लगाकर जांच करने का आह्वान किया।
इस बारे में हिमाचल पश्चिम प्रान्त अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि प्रांत कार्यशाला में परिषद के पूर्व में हुए कार्य की समीक्षा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। हिमाचल पश्चिम प्रांत की इस कार्यशाला में परिषद के उत्तर क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय दायित्वकारी, प्रांत तथा विभिन्न शाखाओं के दायित्वकारी शामिल हुए। हिमाचल पश्चिम प्रान्त द्वारा पठानकोट में बन रहे क्षेत्रीय कार्यालय के निर्माण हेतु 51000 रुपये का चेक भी क्षेत्रीय महासचिव सुशील शर्मा को भेंट किया गया।
उत्तर क्षेत्र 1 के संयुक्त सचिव अरुण शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से शाखाओं द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी ली तथा आग्रह किया कि हरेक शाखा सेवा के क्षेत्र में कोई न कोई स्थायी प्रकल्प शुरू कर समाज में रचनात्मक भूमिका निभाए। 
क्षेत्रीय महासचिव सुशील शर्मा ने कहा कि सम्पर्क, सेवा,  संस्कार व महिला व बाल विकास के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ही व्यक्ति में भारतीय संस्कार आते हैं और भारत विकास परिषद द्वारा समृद्ध, स्वस्थ व संस्कारित भारत के निर्माण के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस दौरान क्षेत्रीय सचिव संस्कार गोपाल शर्मा, क्षेत्रीय सचिव सेवा कुमुद मेहता, क्षेत्रीय सचिव संस्कार मनोज रत्न, प्रान्त के पूर्व अध्य्क्ष कमल सूद, प्रान्त संगठन मंत्री आदित्य करीर व प्रान्त महिला व बाल विकास संयोजिका स्वर्णा वालिया ने भी सम्बंधित प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रान्त संरक्षक जितेंद्र बंटा, प्रान्त कोषाध्यक्ष असीम गुप्ता, प्रान्त सेवा प्रमुख सुदर्शन वासुदेवा व प्रान्त संयुक्त सचिव संजय सूद भी उपस्थित रहे।
भवारना शाखा अध्यक्ष प्रदीप सूद ने आये हुए सभी अतिथियों का आदर सत्कार किया और कार्यशाला में शामिल होने के लिये धन्यवाद किया।
इस कार्यशाला में कुल्लू, डलहौज़ी, नगरोटा बगवां, बैजनाथ पपरोला, पालमपुर और भवारना शाखा के दायित्वधारियों ने भाग लिया और भविष्य की योजनाओं का खाका तैयार किया।

Post a Comment

0 Comments

 किन-किन खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए ड्रोन तकनीक हुई कारगार साबित