Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भरमाड़ के निवासी मयंक शर्मा ने हिमाचल प्रदेश एचएएस की परीक्षा उतीर्ण करके किया सातवां रैंक हासिल

जवाली, राजेश कतनौरिया 
जवाली  बिधानसभा  के तहत ग्राम पंचायत भरमाड़ के निवासी मयंक शर्मा   (36) सपुत्र देस राज ने हिमाचल प्रदेश एचएएस की परीक्षा उतीर्ण करके सातवां रैंक हासिल किया है तथा उनको डीएसपी का ओहदा मिला है। मयंक शर्मा ने हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस कमीशन परीक्षा को उत्तीर्ण करके भरमाड़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 
मयंक शर्मा का जन्म 25 जून 1985 को भरमाड में हुआ। दसवीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल देहरा से हुई जबकि जमा दो की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देहरा से हुई। मयंक शर्मा ने बताया कि मैंने वर्ष 2006 में भोपाल से इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग  की डिग्री हासिल की। उसके बाद 12 वर्ष तक वोडाफोन और टाटा कम्युनिकेशन में सहायक मेनेजर के पद पर कार्य किया। वर्ष 2016 मैंने एचएएस की तैयारी शुरू कर दी थी व जून 2019 में मैंने खाद्य आपूर्ति विभाग में निरीक्षक के पद पर भरमौर में ज्वाइन किया था और मार्च 2021 में मैने चंबा में आबकारी कराधान विभाग में निरीक्षक के पद पर ज्वाइन किया था। मयंक शर्मा ने बताया कि मै रोजाना 10 या 12 घंटे पढाई करता था तथा मैंने सरकारी नौकरी करने के साथ-साथ पढाई भी जारी रखी। उन्होंने कहा की मेरा बचपन से ही सपना था कि में एचएएस पास करके अपने परिवार का नाम और इलाके का नाम रोशन करूंगा। मयंक शर्मा के पिता डा देस राज शर्मा प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और माता उषा शर्मा प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हुई है। मयंक शर्मा ने बताया कि यह मेरा पांचवा इंटरव्यू था जिसको पास किया है। इसका सारा श्रेय माता-पिता और गुरूजनों व कड़ी मेहनत को दिया है। 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक