धर्मशाला, रिपोर्ट
आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर धर्मशाला के साई के स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर माननीय सांसद किशन कपूर मौजूद रहे। सांसद किशन कपूर ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि योग दिवस को 2014 में यूनाइटेड नेशन्स असेंबली में स्वीकृति मिली,, जिसके बाद 2015 से हर वर्ष इसे पूरे विश्व में मनाया जाता है।
आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में विभाग के उपनिदेशक कांगड़ा जोन डॉ अनिल गर्ग तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अंजली शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयुष विभाग द्वारा करवाई जा रही प्री योगा एक्टिविटीज में लगभग 1लाख लोगों ने इसमें भाग लेकर इसका लाभ उठाया है।
आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस शिविर में विभाग के उपनिदेशक कांगड़ा जोन डॉ अनिल गर्ग तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ अंजली शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आयुष विभाग द्वारा करवाई जा रही प्री योगा एक्टिविटीज में लगभग 1लाख लोगों ने इसमें भाग लेकर इसका लाभ उठाया है।
जिला कांगडा के 26 सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों में आयुष विभाग के चिकित्सकों द्वारा योग करवाया गया तथा इसके अतिरिक्त 255 आयुर्वेद चिकित्सा केंद्रों में भी योग करवाया गया।
0 Comments