Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कबड्डी में हराबाग, बैडमिंटन में बरधान स्कूल विजेता

मार्च पास्ट में आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर व डोहग स्कूल की टीम ने मारी बाजी।

-अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता में दं्रग व चैंतड़ा ब्लाॅक के 37 स्कूलों के 575 खिलाड़ी दिखाएगें दमखम।

जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर

मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में दरग व चैंतड़ा ब्लाॅक की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर निकाली गई मार्चपास्ट में आदर्श कन्या पाठशाला व डोहग स्कूल विजेता रहा। दोनों ब्लाॅकों के 37 स्कूलों के 575 खिलाड़ी बाॅलीबाॅल, कबड्डी, बैडमिंटन, बास्केटबाॅल के अलावा चैस प्रतियोगिता में दमखम दिखाएगें। बुधवार को आदर्श कन्या पाठशाला में शुरू हुई द्रंग व चैंतड़ा ब्लाॅक की अंडर 14 खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर निकाली गई मार्चमास्ट में आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर ने पहला, हराबाग ने दूसरा और भराडू स्कूल की छात्राओं ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हुई इस प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी में हराबाग, भराडू, जोगेंद्रनगर व मझारनू की टीम ने मैच जीते। बालीवाॅल प्रतियोगिता में नोहली व बरोट स्कूल विजेता रहा।
 बैडमिंटन में सेरू, वरधान, लपास और कुठगढ़ की टीम ने जीत हासिल की। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्यातिथी विजय भाटिया ने सम्मानित किया और कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों के मानसिक तनाव को दूर करने की अनूठी पहल प्रदेश सरकार ने शुरू की है। कहा कि दो साल बाद शुरू हुई खेलों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम दिखाएगें। इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी मुख्यातिथी व मंच पर उपस्थित गणमान्य लोगों तथा खिलाड़ियों को दी। इधर शहर से चार किलोमीटर दूर डोहग राजकीय पाठशाला में चैंतड़ा ब्लाॅक की कन्या खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीसी चेयरमैन रमा ने किया। 
यहां पर मार्चपास्ट में डोहग स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य मधु राठौर ने बताया कि 16 स्कूलों के करीब 270 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए जाएगें। इनमें नाटक, एकल व समूह गान, शास्त्रीय संगती, भाषण व लोक नृत्य भी शामिल हैं।


Post a Comment

0 Comments