जोगिंदरनगर,जतिन लटावा
उपमंडल बैजनाथ के ग्राम पंचायत क्योर के लम्बंहार गांव के 23 वर्षीय शशांक गोस्वामी का चयन भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के लिए हुआ है। शशांक शुक्रवार को अपना प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अपने पैतृक गांव लम्बंहार पहुंचे जहां पर गांव और परिवार के सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
शशांक के पिता मनोहर लाल और माता अंजना ने बताया कि शशांक का चयन भारतीय नौसेना में हुआ है। बचपन से ही शशांक पढ़ने लिखने में अब्बल रहता था, और जिंदगी में उसे बड़ा करने की तमन्ना थी। उन्होंने बताया कि शशांक की इस उपलब्धि से परिवार के साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, क्योंकि बीड़ क्षेत्र में शशांक पहला नौजवान है जिसका चयन भारतीय नौसेना में अधिकारी के रूप में हुआ है।
शुक्रवार को शशांक और उसके परिवार के सदस्यों का जोरदार स्वागत किया गया जिसमें शशांक और उसके परिवार के लोगों को बधाई देने का तांता लग गया। शशांक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अपने अध्यापकों को दिया है। शशांक ने सभी युवाओं से अपील की है कि गलत कार्य ना करते हुए अपनी रुचि अच्छे कार्य में लगाएं, मेहनत करने से व्यक्ति सब हासिल कर सकता है।
0 Comments