Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2022 में हिमाचल में बनेगी ‘आप’ की सरकार :- कर्नल मनीष

देहन में आम आदमी पार्टी का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

पालमपुर,रिपोर्ट
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा पिछले पंद्रह दिनों से पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे जनसंवाद में काँगड़ा ज़िला के सुलह विधान सभा क्षेत्र के दैहन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी नेता कर्नल मनीष ने लोगों दुआरा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया तथा हिमाचल प्रदेश की मौजूदा  शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चर्चा की । इस मौके पर आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि हिमाचल की जनता प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस दोनों सरकारों की जनविरोधी नीतियों से दुखी हो गई है। 
क्योंकि दोनों दलों ने प्रदेश की जनता को बारी - बारी से लूटने का काम किया है। कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा जनता को मूर्ख बनाकर लूटती रही है। उन्होंने कहा की हिमाचल के इतिहास में दोनों ही सरकारों ने हिमाचल के विकास और मूलभूत सुविधाओं पर काम नहीं किया है। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी के मुद्दे पर कभी भी दोनों सरकारों ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाई। उन्होंने आरोप लगाया की आज हालत यह हैं कि प्रदेश में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं और निजी स्कूल धड़ल्ले से खुल रहे हैं। उन्होंने कहा की दोनों सरकारों की मिलीभगत से निजी स्कूल शिक्षा के नाम पर मनमानी फीस वसूल रहे हैं। इसी तरह प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था भी लाचार स्थिति में है जहां खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले में ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर क्षेत्रीय अस्पतालों में न तो मरीज़ों के लिए पर्याप्त बैठने की सुविधा मिल पा रही है और न ही मेडिकल स्टाफ। ऐसे में मरीजों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं रोजगार के नाम पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बीते साढ़े चार सालों में पढ़े लिखे युवाओं के साथ खेल खेलने का काम किया है। पिछले साढ़े चार साल में जो भी परीक्षा हुई है उस परीक्षा होने से पहले ही वह पेपर लीक हो जाता है। 


हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों के ख़स्ता हाल के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो दल ज़िम्मेवार

उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के बिगड़ते हालात बारे जन संवाद के दौरान चिंता व्यक्त करते हुए कर्नल मनीष ने कहा कि प्रदेश में बारी -बारी वाली दोनो पार्टियों भाजपा तथा कांग्रेस ने सरकारी स्कूलों का बँटाधार कर के रख दिया है जिस कारण लोगों का विश्वास सरकारी शिक्षा प्रणाली से उठ गया है, खंडहर होते सरकारी स्कूलों के भवन  तथा  घट रही छात्रों की संख्या से ज़ाहिर हो जाता है कि हिमाचल की भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा तथा  सरकारी स्कूलों के पतन का ही काम किया है।
उन्होंने कहा की अगर भाजपा और कांग्रेस  दोनो ने कोई काम किया होता तो दिल्ली की जनता  अरविंद केजरीवाल को तथा पंजाब के जनता भगवंत मान को मौक़ा नहीं देती , हिमाचल की जनता भी दोनो दलों से तंग आ चुकी है और  आने वाले विधान सभा चुनावों में इस का जवाब देगी,, आप आदमी पार्टी की कार्यशैली तथा दिल्ली का  अरविंद केजरीवाल माडल पूरे भारत के  लिए प्रेरणा स्त्रोत बना है और पहाड़ के लोग भी इस माडल को लेकर बेहद उत्साहित है 

पिछले  साढ़े 4 वर्षों के कार्यकाल में कोई काम नहीं किया भाजपा सरकार महँगाई से आम जन त्रस्त

पिछले साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में हिमाचल की जय राम सरकार कुछ भी नहीं कर पाई है 
महँगाई -बेरोज़गारी -ख़स्ता सड़कों – लचर शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था  से जूझती हिमाचल की जनता 
अब भली भाँति जान चुकी है कि भाजपा सरकार केवल जुमलों की सरकार बन के रह गई है , और कांग्रेस की पूरे देश में जो दुर्दशा है उसके लिए स्वयं कांग्रेस की अपनी जान विरोधी नीतियाँ ज़िम्मेवार हैं  जिनका ख़ामियाज़ा कांग्रेस भुगत भी रही है, वहीं भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है, यह वही भाजपा सरकार है जो कभी महँगाई के ख़िलाफ़ कभी  सिलेंडेर लेकर कभी प्याज़ की मालाएँ पहन सड़कों पर चीख़ -चीख़ कर  धरने प्रदर्शन किया करती थी लेकिन आज जब महँगाई अपने चरम पर है तो भाजपा नेताओं के मुहँ पर ताले लग गए हैं , यह वही भाजपा सरकार है और ये वही भाजपा के नेता हैं जो कभी बेरोज़गारों को रोजगार देने के  बड़े -बड़े  दावे किया करते थे लेकिन हिमाचल में पेपर लीक जैसे मामले इनके खोखले दावों की पोल खोलते हैं, 

भाजपा -कांग्रेस  मौसेरे भाई

उन्होंने कहा की जन संवाद के दौरान कर्नल मनीष ने भाजपा  और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन दोनो दलों पर ‘चोर-चोर मौसेरे भाई ‘ वाली कहावत बिलकुल सटीक बैठती है, इन दोनों पार्टियों ने बारी -बारी हिमाचल को लूटा है और परिवरवाद की राजनीति को बढ़ावा दिया है जबकि आम आदमी पार्टी इसके बिलकुल विपरीत सही मायने में ईमानदार और आम आदमी को प्राथमिकता देती आई है।

अबकि बार केजरीवाल,आम आदमी पार्टी की सरकार बनना  तय
उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी के बढ़ते जनाधार से भाजपा और  कांग्रेस  बुरी तरह से डरी हुई हैं और जिस तरह से लोग में उमड़ कर आम आदमी पार्टी के साथ आ रहे हैं उस से यह स्पष्ट हो जाता है कि हिमाचल प्रदेश के लोगों में भाजपा और कांग्रेस दोनो पार्टियों के प्रति निकल कर सामने आते आक्रोश के कारण  आने वाले विधान सभा चुनावों के बाद यहाँ  आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक