पालमपुर,रिपोर्ट
रोटरी क्ल्ब पालमपुर की वर्ष 2022-2023 की नई टीम पहली जुलाई को नव मनोनीत प्रधान विकास वासुदेवा व सचिव नितिका जम्वाल के नेतृत्व में कार्यभार सँभालने जा रही है। नवनियुक्त बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 2022-23 का ऐलान करते हुए रोटरी प्रधान विकास वासुदेवा ने बताया कि वाई पी नागपाल को क्लब चीफ मेंटर बनाया गया है।
जबकि इमीडियेट पास्ट प्रेजिडेंट, रोटे.राकेश विज, प्रधान मनोनीत एवं उपप्रधान रोटे. ऋषि संगराय , सचिव रोटे. नितिका जम्वाल, सहसचिव रोटे. मयूर सूद, कोषाध्यक्ष रोटे. अजय सूद, सार्जेंट एट आर्म्स अमित वासुदेवा, सूरेश जम्वाल, व एसपी अवस्थी को बनाया गया। मीडया टीम मे मनोज कंवर, संजीव बागला व अरुण शर्मा को शामिल किया गया। क्लब मैगजीन का सम्पादक रोटे अजय सूद, डायरेक्टर क्लब सर्विसेज आदर्श कुमार, क्लब ट्रेनर रोटे सुनील नागपाल, डायरेक्टर इंटरनेशनल सर्विसेस डा. राकेश कपिला, डायरेक्टर कम्यूनिटी सर्विसेस डा. वाईएस धालीवाल, डायरेक्टर न्यू जनरेशन कपिल सूद, डायरेक्टर वोकेशनल सर्विसेज डा. जतिंद्रपाल, डायरेक्टर रोटरी फाउंडेशन संजीव बागला, डायरेक्टर स्पेशल एक्टिीविटीस आरके शर्मा, डायरेक्टर एजुकेशन एंड लिटरेसी डा. विवेक शर्मा, डायरेक्टर विनस चेयर पंकज जैन, डायरेक्टर मैंबरशिप चेयर कौस्तब गोयल, डायरेक्टर पब्लिक इमेज मनोज कंवर, डायरेक्टर इन्वायरमेंट रोटे सुभाष जगोता शामिल हैं।
0 Comments