Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लखदाता पीर पातशाह दो दिवसीय छिंज मेला हरसर का आयोजन 2 जून से

जवाली  राजेश कतनौरिया 
जवाली बिधान सभा क्षेत्र के तहत  लखदाता पीर पातशाह दो दिवसीय छिंज मेला हरसर का आयोजन 2 जून को धूमधाम से होगा तथा मेले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को हरसर मेला कमेटी की बैठक मेला कमेटी अध्यक्ष ध्यान सिंह की अध्यक्षता में हुई तथा मेले के सफल आयोजन के लिए रणनीति तैयार की गई।
 ध्यान सिंह ने कहा कि छिंज मेला में प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा मुख्यातिथि होंगे। मेले में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, राजस्थान इत्यादि के नामी-गिरामी पहलवान भाग लेकर कुश्ती के जौहर दिखाएंगे। विदेशी पहलवान भी दंगल का हिस्सा बनेंगे जिनको ईरान से विशेषतौर पर आमंत्रित किया गया है। बड़ी माली के पहलवानों को एक लाख रुपए का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर देव राज, रविन्द्र कुटलैहडिया, अजय जंडोरिया, बलजीत कुमार, शविन्दर सिंह, विजय कुमार, करतार सिंह, मुन्ना इत्यादि मौजूद रहे।   

Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों?जेई से विभाग ने वसूले  2.17 लाख रुपये