विधायक ने लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने के जारी किए दिशा निर्देश।
जतिन लटावा, जोगेंद्रनगर
जोगेंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निर्मित की जा रही विभिन्न संपर्क सडकों के निर्माण को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न संपर्क सडकों का निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से समयबद्ध पूर्ण होने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जोगेंद्रनगर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्माण कार्य में तेजी लाने के आदेश जारी किए साथ ही विकास कार्यों में गुणवता का भी ध्यान रखने की हिदायत दी। प्रकाश राणा ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग के माध्यम से विभिन्न सडकों व पुलों के निर्माण कार्यों पर लगभग 19 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी। इसके अलावा मनरेगा सैल्फ के तहत जहां 20 पुरानी तथा लगभग 120 नई संपर्क सडकों को पक्का किया जाएगा। जिस पर लगभग 18 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि व्यय होगी। उन्होने विभागीय अधिकारियों को इन सभी सडकों व संपर्क मार्गों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
लडभड़ोल में निर्माणाधीन कॉलेज भवन तथा गोलवां में हेलिपैड के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये। क्षेत्र में प्रधान मंत्री ग्राम सडक योजना, नाबार्ड, सीआरएफ के माध्यम से करोड़ों रूपये के विकास परियोजनाओं को जल्द पूरा करने की हिदायत दी। बताया कि जल्द ही मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर क्षेत्र का दौरा कर करोड़ों रूपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास कर इन्हे क्षेत्रवासियों को समर्पित करेंगे। इस मौके पर भाजपा मंडलाध्यक्ष पंकज जम्वाल, महामंत्री अजय सकलानी, जिला पार्षद विजय भाटिया भी मौजूद रहे।
0 Comments