Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाजिक संस्था जनहित की आवाज का आठवां वार्षिक समारोह पांच जून को होगा आयोजित


बैजनाथ, रितेश सूद
समाजिक संस्था जनहित की आवाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दूलो राम ने कहा की संस्था समाज सेवा के उत्थान के लिए  हमेशा प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि जनहित की आवाज संस्था 5 जून को बैजनाथ में अपना आठवां वार्षिक समारोह मनाने जा रही है। इससे पहले भी उतराला होली सड़क मार्ग के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था तथा इसके लिए जन आंदोलन भी किया था पूर्व विधायक ने कहा कि जब देओल में भारी भूस्खलन हुआ था तो संस्था ने वहां पर पौधारोपण किया था । 
जिससे काफी हद तक भूमि कटाव रुक गया है । इस मौके पर संस्था के स्थानीय अध्यक्ष तिलक राज डोगरा महासचिव कुलदीप ठाकुर सर्व दयाल चौधरी डॉक्टर मुल्क राज विनोद सूद पवन कुमार अजय राजपूत निर्मल कपूर कमल कपूर संजय कपूर तथा भारी संख्या में संस्था के वैसे भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

हि. प्र. कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अध्यापक संघ हपौटा की नई कार्यकारणी का गठन