Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

रेलवे ट्रैक से कटकर एक व्यक्ति की मौत

शम्मी धीमान ,इंदौरा
रेलवे फाटक ढांगू पीर के पास के एम 110/28-26 डाउन ट्रैक पर एक व्यक्ति की रेल से कटकार उसकी 
मौत हो गई । इसकी सूचना मिलते ही ढांगूपीर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची  क्योंकि मामला रेलवे पुलिस का था  उन्होंने इसकी सूचना रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी को दी ।जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी बलवंत सिंह रेलवे पुलिस की टीम सहित मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल नूरपूर को भेज  दिया गया  और शव की पहचान ना हो पाने के चलते शव को शवगृह नूरपुर में 72 घंटे के लिए रखा जाएगा।
रेलवे पुलिस के प्रभारी बलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि मृतक के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं मिल है और मृतक की उम्र लगभाग 40-50  साल के करीब बताई जा रही है ।
पुलिस चौकी कंदरोड़ी में 174 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल मे लाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

 जवाब दायर नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी