Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

लडभड़ोल, जोगेंद्रनगर सहित मंडी जिले को मिलीं नौ एंबुलेंस


जोगिंद्रनगर, जतिन लटावा
लडभड़ोल, थाची व निहरी के लोगों की लंबे समय से एंबुलेंस की मांग सरकार ने पूरी कर दी है। यहां पर नई 108 एंबुलेंस सरकार की ओर से भेजी गई हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को 50 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई थी। 
इनमें से नौ एंबुलेंस मंडी जिला को मिली हैं। सिविल अस्पताल लडभड़ोल, जोगेंद्रनगर, पद्धर, नगवाई, थाची, बालीचौकी, गोहर, निहरी व डैहर को एक-एक नई एंबुलेंस भेजी गई है। इसमें लडभड़ोल को पहली एंबुलेंस मिली है जबकि जोगेंद्रनगर में यह दूसरी एंबुलेंस है। यहां पर अक्सर एंबुलेंस न मिलने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी तरह सराज के दुर्गम क्षेत्र थाची में भी यही समस्या थी। गोहर में पहले एक एंबुलेंस थी। निहरी में भी अब लोगों को नई एंबुलेंस आने से राहत मिलेगी। प्रदेश सरकार की ओर से दी गई इन एंबुलेंस को मेट स्वैन फाउंडेशन कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी की ओर से अब इन एंबुलेंस को संचालित किया जाएगा। सभी एंबुलेंस को संबंधित केंद्रों में भेज दिया गया है।इस बार मिली नई एंबुलेंस पहले के मुकाबले बड़ी हैं। इनमें अतिरिक्त वेंटीलेटर लगाने की व्यवस्था भी है। नौ में से आठ एंबुलेंस बीएलएस हैं व एक एएलएस गाड़ी है। इनके फीचर पुरानी एंबुलेंस के मुकाबले आधुनिक हैं।

Post a Comment

0 Comments

आखिर क्यों? किसानो को नहीं मिल रहा  न्योली-थरमाण सिंचाई योजना का लाभ