Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुण्डन ( पालमपुर ) काऊ सन्च्यूरी के निर्माण कार्य को अविलम्ब पूरा करे लोक निर्माण विभाग ..... वीरेन्द्र कंवर

पालमपुर,रिपोर्ट
 जितना पैसा मांगा उतना दिया अव काम में देरी किस बात की । यह प्रतिक्रिया आज हिमाचल प्रदेश सरकार के पशुपालन , कृषि ,एवं पंचायती राज मन्त्री वीरेन्द्र कंवर ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत कुण्डन में चल रहे काऊ सैन्च्यूरी के निर्माण कार्य के निरिक्षण के दौरान व्यक्त किये ।  मन्त्री महोदय ने निर्माण कार्य को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिये ओर  कार्य को तय अवधि के भीतर पूरा करने के निर्देश भी जारी किये । 
इस सुअवसर पर कुण्डन में काऊ सन्च्यूरी की प्रस्तावना की सूत्रधार समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने मन्त्री महोदय का तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस काऊ सैन्चूरी के निर्माण से जहां आसमान के नीचे आवारा बेसहारा पशुओं को छत मिलेगी वहीं इनके द्वारा खेतों की निरन्तर उजाड से किसानों को बहुत बडी राहत मिलेगी ।               

Post a Comment

0 Comments