Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आंचल राणा ने शूटिंग में झटके चार गोल्ड मेडल


बैजनाथ, रितेश सूद
बैजनाथ की कुंसल की रहने वाली आंचल राणा ने 27वी शूटिंग स्टेट चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल हासिल कर अपने क्षेत्र और परिजनों का नाम रोशन किया है। आंचल राणा हिमालयन शूटिंग एकेडमी बैजनाथ में शूटिंग का प्रशिक्षण लेती है। शूटिंग एकेडमी के एमडी संजय राणा ने बताया कि आंचल ने 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में दो गोल्ड मेडल, हसिल किए ,इसके साथ 25 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में भी जूनियर और सीनियर कैटिगरी में दो मेडल हासिल किए है।
उन्होंने बताया कि आंचल राणा ने 300 में से 280 नम्बर हासिल कर इस प्रतियोगिता में मैडल लिए है,आंचल राणा राष्ट्रीय टीम में भी ट्रायल  दे रही है। आंचल राणा पहले भी बहुत से मैडल हासिल कर चुकी है। आंचल राणा  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बैजनाथ तहसील की ब्रांड एंबेसडर भी है, आंचल राणा ने इसका श्रेय अपने दादा प्रमोद राणा और दादी ललिता राणा को दिया है। उसके  माता पिता ने बताया की आंचल अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए काफ़ी मेहनत करती है,उन्होंने बच्चो के माता पिता से आग्रह किया है कि वो भी अपने बच्चो को आगे बढ़ने में मदद करे।

Post a Comment

0 Comments

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने घेरी सरकार