Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चौंतड़ा स्कूल में मनाया गया खंड स्तरीय विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

बच्चियों ने नाटक, प्रश्नोत्तरी व नारा लेखन प्रतियोगिता में लिया भाग, मासिक धर्म स्वच्छता बारे किया जागरूक

जोगिंदरनगर, जतिन लटावा
जोगिन्दर नगर, 28 मई-बाल विकास परियोजना चौंतड़ा के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में खंड स्तरीय विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जहां स्कूल की बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान निजी स्वच्छता अपनाने बारे जागरूक किया गया तो वहीं प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन प्रतियोगिता के साथ-साथ नाटक का भी मंचन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल की लगभग 130 बच्चियों ने भाग लिया।
इस बारे जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस वर्ष के थीम चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो को केंद्रित स्कूल की बच्चियों को मासिक धर्म के दौरान अपनाई जाने वाली निजी स्वच्छता बारे जागरूक किया गया। शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. सबनम तथा खंड स्वास्थ्य शिक्षक शेर सिंह वर्मा ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाने को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
उन्होने बताया कि इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी व नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शशी किरन व प्रियांसी सूद की जोड़ी पहले स्थान पर रही। जबकि शिल्पा व अक्षिता की जोड़ी दूसरे व अनन्य व भावना की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह नारा लेखन प्रतियोगिता में वंशिका व स्नेहा पहले, दीक्षा व अन्शुम दूसरे तथा तमन्ना व आरजू तीसरे स्थान पर रहीं। इस मौके पर स्कूल की बच्चियों पूनम, सिमरन, अर्शिया, सुनैना, उर्वशी व मानवी ने मासिक धर्म जागरूकता पर नाटक का भी मंचन किया।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बीआर वर्मा के अतिरिक्त स्कूल के प्रधानाचार्य कल्याण सिंह सहित स्कूल का स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक