हमीरपुर,रिपोर्ट
जिला हमीरपुर के नादौन में पुलिस ने चचेरे बहन-भाई समेत तीन लोगों से नशे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लाहड़ गांव में नशे की सप्लाई होने वाली है। इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर दिनेश कुमार, सपना और नरेश को तलाशी के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान इनके पास से 2.45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी बद्दी में निजी कंपनी में काम करते हैं और कुछ दिन पहले ही घर आए हुए थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है।
0 Comments