Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने समझा आम आदमी का दर्द :संजय सोनी


बैजनाथ (रितेश सूद)
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आम आदमी की पीड़ा को समझते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी  योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री सहारा योजना को प्रदेश में लागू किया,जिसका प्रदेश के जरूरतमंद लोग इस योजना का भरपूर लाभ उठा रहै हैं, उक्त शब्द जिला भाजपा प्रवक्ता संजय सोनी ने कहे । उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत पार्किंसन, कैंसर, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी अधरंग ,किडनी फेलियर व टीवी जैसी बीमारियां योजना में शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ₹3000 प्रति माह वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाती है। जिला भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व में प्रदेश में सत्तासीन रही कांग्रेस सरकारों ने कभी भी आम व्यक्ति की पीड़ा को नहीं समझा और यदि यह पीड़ा पूर्व की कांग्रेसी सरकारों ने समझी होती तो यह योजनाएं कब की लागू हो गई होती ।
जिला भाजपा प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा कि केवल भाजपा सरकार ही आम आदमी की पीड़ा को समझ सकती है तथा उन्हें धरातल में लागू भी कर रही है जिसका लाभ आज गंभीर रूप से पीड़ित बीमार व्यक्ति लाभ उठा रहे हैं ।भाजपा सरकार के लिए नर सेवा नारायण सेवा  है जबकि कांग्रेस सरकारों का मुख्य मकसद भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना ही रहा है, जो कि आम व्यक्ति ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों में देख ही लिया है प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं,जिसका लाभ आज सभी उठा रहे हैं।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश में कोई जनाधार नहीं है,केवल मात्र झूठमूठ का प्रचार कर सत्ता हासिल नहीं कि जा सकती,उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता प्रकृति से भोली भाली अवश्य है,लेकिन सयानी भी बहुत है,जो आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस व आप पार्टी को उनकी जगह बता देगी।

Post a Comment

0 Comments

रियासी में दर्द@नाक सड़क हाद@सा