जोगिंदरनगर,जतिन लटावा
28 अप्रैल को माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल जोगिंदर नगर में एन सी सी के नए एनरोलमेंट के लिए कक्षा नौवीं के बच्चों का फिजिकल ट्रायल लिया गया। इस बारे जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश ठाकुर ने बताया कि इस फिजिकल ट्रायल में 47 बच्चों ने भाग लिया। जिनमें से 27 बच्चों को केअर टेकर रीनू शर्मा के सानिध्य में चुना गया। इस प्रक्रिया के दौरान साथ मे सहयोग के लिए मंडी बटालियन से एन सी सी सुवेदार अब्दुल सत्तर खान और हवलदार चंचल भी उपस्थित रहें।
स्कूल के प्रधानाचार्या योगेश ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष 2021 में पहली इनरोलमेंट में 40 बच्चों ने एनसीसी ट्रायल में भाग लिया था जिसमें से 25 बच्चे चयनित किए गए थे उसके बाद स्कूल में एनसीसी क्लास के दौरान बच्चों ने केयरटेकर रेनू शर्मा से काफी चीजें सीखी।
बच्चों ने अपने अभ्यास सत्र के दौरान जोगिंदर नगर में 26 जनवरी की परेड में भाग लिया,जिस दौरान उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। अब बच्चे एनसीसी कैंप के लिए अपनी फिजिकल एक्टिविटी के लिए अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने एन सी सी के लिए सभी चयनित बच्चों को बधाई दी।
0 Comments