Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माता जगततारिणी मंदिर खडुल में रजत वर्ष के अवसर पर होगा भव्य तीन दिवसीय कार्यक्रम

माता का आशीर्वाद लेने हेतु लोगो से अपील 

पालमपुर ,रिपोर्ट
माता जगत तारिणी मंदिर खडुल ( जेंद -भोडा ) के मंदिर स्थापना के  25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 4 जून से 6 जून तक  रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं आयोजक समाजसेवी डॉक्टर राकेश शर्मा  ने बताया कि  असंख्य भक्तों के सहयोग से भव्य एवं दिव्य सांस्कृतिक एवं धार्मिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  4 जून शनिवार को प्रातः  छः बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी  , नो बजे से खेलकूद प्रतियोगिता एवं सायंकाल छः बजे से आठ बजे तक माता की चौकी होगी।
5 जून रविवार को दोपहर तीन बजे  सांस्कृतिक कार्यक्रम, वॉलीबॉल प्रतियोगिता एवं  6  से 8 बजे तक माता की चौकी होगी। 
6 जून  सोमवार सुबह  11 बजे से यज्ञ पूर्ण आहुति के पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। 2 बजे के बाद  सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा 3 बजे से कुश्ती प्रतियोगिता एवं रात्रि 9 बजे से ज्योति प्रचंड जागरण होगा।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में "दिव्य प्रेम सेवा मिशन" के संस्थापक डॉ आशीष गौतम होंगे तथा साथ  ही माता के प्रति अगाध श्रद्धा से ओतप्रोत उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल सहित पूरे भारत से कई गणमान्य एवं असंख्य भक्त मौजूद रहेंगे।
बता दें पूर्व में इस मंदिर के समारोहों में हिमाचल के मुख्यमंत्री , कई मंत्री और उच्चाधिकारी शिरकत कर चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक