Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एस डी एम पालमपुर ने किया स्पोर्ट्स एकेडमी का उदघाटन


पालमपुर , रिपोर्ट
आधारशिला वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दैहन (पालमपुर)  में स्पोर्टस एकेडमी तथा कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन पालमपुर के एस डी एम डाक्टर अमित गुलेरिया तथा इस्कॉन संस्था कांगड़ा के अध्यक्ष अरुण चैतन्य योगी ने  रिब्बन काटकर किया। इस अकेडमी के अंतर्गत क्रिकेट, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल , फुटबॉल, बैडमिंटन इत्यादि सभी गतिविधियों सम्मिलित की गई है।
 एस डी एम अमित  गुलेरिया ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है और खुशी की बात है कि आधारशिला स्कूल ने आज स्पोर्ट्स एकेडमी के जरिए सारी स्पोर्ट्स एक्टिविटी यहां शुरू की है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में संस्कारिक  शिक्षा का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है क्योंकि अच्छे संस्कार ईमानदार छवि का सृजन करते हैं। इस अवसर पर इस्कॉन संस्था के अध्यक्ष अरुण चैतन्य ने कहा कि जिंदगी में तीन गुण धैर्य, प्रयास और कठिन परिश्रम का होना बहुत जरूरी है तभी हम अपने जीवन के मिशन को हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राकेश खेर ओर प्रधानाचार्य संजय खेर ने आये हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद जताया। इस मौके पर आर एस एस के पदाधिकारी जगतार सिंह गुलेरिया, कमल सूद तथा बी के सूद इत्यादि उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments

एनएच अथॉरिटी ने दोनों तरफ लगाए चेतावनी बोर्ड