पालमपुर,प्रवीण शर्मा
पालमपुर बस अड्डे में रात को बसों के न जाने के कारण लोगों को विशेषकर महिला यात्रीयों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार काफी समय से रात्रि की लंबी दूरी वाली बसें जोकि पहले बस अड्डे में आकर सवारियों को उठाती थी। अब बस अड्डे में जाना काफी समय से बंद हो गई हैं। जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । विशेषकर महिला यात्रीयों का कहना है कि वह अंधेरा होने के कारण ऊपर सड़क के पास अपने आप को और सुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि वहां पर काफी ज्यादा लोग होते हैं तथा उनमें ज्यादातर ड्राइवर होते हैं।
ऐसे में कोई भी घटना वहां पर उनके साथ घट सकती है। उनका कहना है कि जब हर डिपो में बसें बस अड्डे में जाती हैं तो यहां पर पालमपुर में इस प्रकार की व्यवस्था क्यों नहीं है । इस पर उन्होंने सवालिया निशान उठाया है। कुछ महिलाओं का कहना है कि उन्होंने कई बार रात को बस मैं सफर के लिए बस लेने पर उन्हें यह विशेष परेशानी उठानी पड़ती है तथा कभी भी अकेली महिला रात को बस इसी कारण नहीं ले सकती है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस व्यवस्था को जल्द शुरू किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
◆क्या कहते हैं पंकज चड्ढा डीडीएम पालमपुर।
इस विषय पर आप के माध्यम से मुझे यह जानकारी मिली है तथा जल्द ही इस व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया जाएगा।
0 Comments