Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मपुर में जगमगाएगी सौर ऊर्जा की रोशनी

धर्मपुर,संगीता मंडियाल
उपमंडल मुख्यालय पंचायत समिति द्वारा प्रदान की गई सौर ऊर्जा की लाइट्स से अब जगमगा उठेगा।पंचायत समिति की ओर से धर्मपुर बाजार के लिए दी गई सौर ऊर्जा की लाइट्स का शुभारंभ  जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह ने पंचायत समिति अध्यक्ष राकेश कुमार ,उपाध्यक्ष देव राज व अन्य सभी पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में किया।
इसी दौरान ठाकुर महेंद्र सिंह ने धर्मपुर पंचायत द्वारा निर्मित पंचायत मीटिंग हाल का भी लोकार्पण किया।उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए ठाकुर महेंद्र सिंह ने कहा कि जब मैंने अपना राजनीतिक कैरियर सुरु किआ था तो उस वक्त केवल पूरे क्षेत्र के लिए तीन बसें चलती थी और दिन में केवल एक बस इस क्षेत्र में आती थी आज धर्मपुर की जनता के आशीर्वाद से लगातार सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा की आज हमारे पास पचास बसों से भरा बस डिपो है और बड़े बड़े विभागों  बड़े बड़े कार्यलय हमारे धर्मपुर में हैं।  उन्होंने कहा की इतना ही नहीं जनता को घर द्वार सुविधाएं देने के लिए संधोल में बड़ी तहसील मिनी सचिवालय के साथ तैयार है टिहरा में लघु सचिवालय तैयार हो रहा है और धर्मपुर मुख्यालय में भी सभी कार्यलय एक छत के नीचे हो उसके लिए नौ मंजिला मिनी सचिवालय बनकर तैयार हो रहा है ताकि लोगों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिले। लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं अच्छी मिले उसके लिए बड़ा अस्पताल बनकर तैयार होने वाला है मंडप टिहरा व संधोल में भी 50,50 बेड के अस्पताल बनकर तैयार होने वाले हैं ।
उन्होंने कहा कि ये सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में हुआ है और एक सम्मान चौतरफा विकास करवा रही है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं और आगे चलकर भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए हम सबने मिलकर काम करना है और जो भी बचे हुए कार्य हैं उनको करने का संकल्प हमने लेना है।उन्होंने कांग्रेस पार्टी के  नेताओं की ओर तंज कसते हुए कहा कि जितना विकास इस बार धर्मपुर व प्रदेश में हुआ है इससे पहले कभी नहीं हुआ है लेकिन इन हारे व नकारे नेताओं को या तो विकास दिख नहीं रहा है या देखना नहीं चाहते जो प्रतिदिन लोगों के बीच में जाकर लोगों को बहकाने का कार्य कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments