जवाली, राजेश कतनौरिया
शिवसेना युवा प्रदेश अध्यक्ष (हिमाचल) नरेश कुमार (संजू) ने अपने बयान में कहा की पंजाब में कल की घटना की शिवसेना कड़े शब्दों में निंदा करती है एक नौजवान गायक सिद्दू मूसेवाला का दिन दिहाड़े कत्ल सोच का विषय है। उन्होंने कहा की मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में है और जब से आप की सरकार पंजाब में आयी है तब से पंजाब के हालात बद से बदतर होते जा रहे है।
आये दिन दिन- दिहाड़े क़त्ल हो रहे है और असमाजिक तत्व बेखौफ घटनाओ को अंजाम दे रहे है। जब से आप की सरकार पंजाब में आयी है तब से खालिस्तानी आतंकी भी बेखौफ घटनाओं को अंजाम दे रहे है । कभी मुख्य्मंत्री जयराम ठाकुर को धमकी देते है कभी बिधानसभा भवन पर खालिस्तान के झंडे फहराते है । कभी जज को धमकी कभी हरियाणा के नेताओं को धमकी | इस सारे घटना क्रम से लगता है की पंजाब में आप की सरकार फेल है और केंद्र सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द आप की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। उन्होंने कहा की आप के शासन में गन और गैंग कल्चर को बढ़ावा मिला है और पंजाब में गणमान्य व्यक्तियों की सुरक्षा कम करना भी इस घटनाक्रम की बजह रही है और आप के इस फैसले से सभी की जान खतरे में है और सिद्धू मूसेवाला को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को तुरंत फांसी पर लटका देना चाहिए । उन्होंने कहा की आप नेता पहले पंजाब के हालात सुधारे फिर हिमाचल की चिंता करें और बड़े बड़े झूठे व्यान देने बंद करें । जवाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !
0 Comments