Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जोगिन्द्र नगर में राज्यस्तरीय संस्कृतोत्कर्ष सम्मेलन के समापन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा:अमरनाथ राणा

जोगिंदर नगर ,जतिन लटावा
हिमाचल संस्कृत अकादमी शिमला के तत्त्वाधान में राज्यस्तरीय संस्कृतोत्कर्ष सम्मेलन जोगिन्द्र नगर का समापन  उप निदेशक अमरनाथ राणा ने किया। मुख्यातिथि उप निदेशक अमरनाथ राणा और बतौर मुख्यवक्ता पहुँचे ज्योतिष शास्त्र के ज्ञाता पंडित लेखराज शर्मा  का स्वागत अकादमी सचिव डॉ केशवानंद कौशल ने, विद्यालय प्रधानाचार्य महेश प्रसाद घाबरु, स्कूल स्टॉफ व जिला के संस्कृत अध्यापकों ने पुष्पगुच्छ व फूलमालाएं पहना कर किया। 
मुख्यातिथि अमरनाथ ने कहा कि संस्कृत भाषा भारत का गौरव है हम किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़े लेकिन संस्कृत अवश्य पढ़ें क्योंकि संस्कृत भारतीय संस्कृति का मूल है यदि मूल मजबूत होगा तो उसकी शाखाएं भी पुष्पित पल्लवित होंगीं। हस्तरेखा प्रसिद्ध लेखराज जी ने भी ज्योतिष शास्त्र के बारे में बताया, इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी संस्कृत के भिन्न-भिन्न पहलुओं के बारे में अपनी बात रखी। 
इसी बीच में बच्चो को जिलास्तरीय प्रतियोगिता अगस्त 2021 में ऑनलाइन प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कार बांटे गए कनिष्ठ वर्ग में   जिलास्तरीय गीतिका में तक कृतिका  रा.वि.मा.पा. (कन्या) सरकाघाट प्रथम,  इशिका रा. मा. पा. योरा द्वितीय, दिव्या रा. मा. पा. योरा तृतीय,
वरिष्ठ वर्ग में वनिका कन्या पाठशाला नगर प्रथम, अंशुल सरकाघाट द्वितीय, कशिश धर्मपुर तृतीय, 
श्लोकोच्चारण में कनिष्ठ वर्ग में कृतिका सरकाघाट, अरुण, यशस्वी सरकाघाट क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया, वरिष्ठ वर्ग में आदित्य पुरोहित लौंगनी, कशिश धर्मपुर, उद्भव भट क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा संस्कृतोत्कर्ष सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को राजकीय माध्यमिक पाठशाला- बोचिंग,  केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला बरोट की राधिका शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, बाल व कन्या पाठशाला जोगिन्द्र नगर, साहल, चौंतडा के बच्चों को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


बच्चों ने संस्कृत में गीतिका, श्लोकोच्चारण, संस्कृत संवाद आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
प्रधानाचार्य महेश घाबरु व सुनील दत्त ठाकुर व अनिल ठाकुर जी ने हिमाचल संस्कृत अकादमी का इस राज्यस्तरीय संस्कृतोत्कर्ष कार्यक्रम को जोगिन्द्र नगर में करवाने के आभार व्यक्त किया और राज्य के भिन्न - भिन्न जिलों से आए सभी अतिथियों को स्वागत किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य लीलाधर जी, प्रवीण विमल OSD संस्कृत,  नागेश्वर पाल जी उच्चतर शिक्षा निदेशालय शिमला, सुदेश गौतम, राज्य अध्यक्ष डॉ. मनोज शैल, आई टी सचिव डॉ विवेक शर्मा, मण्डी जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पवन शर्मा, राकेश कुमार, रजनीश, मनोज शर्मा, मृदुला शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक