Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माता तारा महिला मंडल तरामट रोपी के सदस्यों ने वीरवार को विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की


जोगिंदर नगर, जतिन लटावा
माता तारा महिला मंडल तरामट रोपी के सदस्यों ने वीरवार को विधायक प्रकाश राणा  से उनके निजी कार्यलय गोलवां में भेंट की। इस अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि आपकी एक खड्ड में जो पाइप पड़ेंगे,उसके लिए हमने पी डब्ल्यू डी विभाग को आदेश पारित कर दिये हैं जल्दी ही यह आपकी समस्या हल होगी। सड़क को लेकर विधायक ने कहा कि आपकी सड़क का कार्य सीमेंट की कमी होने की वजह से रुका हुआ था। अब इसका कार्य भी हम जल्दी शुरू करवाने वाले हैं। हमने इसके लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत करवाये थे। 
उन्होंने कहा की आप ग्राम सभा मे जरूर जाएं गाँव के जो छोटे छोटे कार्य हैं। उसके सेल्फ डालें पंचायतों के विकास के लिए ब्लॉक में बहुत पैसा आता है। परंतु जागरूकता के अभाव में हमारी जनता पिछड़ी रहती है। आपकी पानी की समस्या को लेकर विधायक ने कहा कि आपके गाँव के लिए हमने एक अलग से टैंक बनाने, तथा नई पाइप लाइन डालने एवं ट्यूब बेल में बिजली का मीटर लगाने के आदेश विभागीय अधिकारियों को पारित कर दिए हैं। जल्दी ही आपकी इस समस्या का भी समाधान हो जाएगा। महिला मंडल के सदस्यों का कहना था कि हमें मनरेगा के अंतर्गत कार्य नहीं मिल रहा है। इसके ऊपर विधायक जी ने कहा कि हमने विकास खंड अधिकारी चौंतड़ा से बात की है। आपको मनरेगा भी मिलेगा। विधायक ने समस्त जनता से आग्रह किया है कि आप पहले अपनी समस्या से सबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराएं। उसके बाद अगर आपकी समस्या हल नहीं होती है। फिर हमें बताएं वह इसलिए कि हम उन्हें पूछ सकते हैं कि आपने समस्या का समाधान क्यों नहीं किया। मनरेगा सरकारी की एक गरंटी योजना है। इसके अंतर्गत आपको स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहायता मिलेगी। आपके बच्चों की पढ़ाई में इसका लाभ मिलेगा। हमारा एक ही लक्ष्य है जनता की हर समस्या का समाधान करना और उसके लिए हम लगातार पिछले  साढ़े 4 सालों से अग्रसर हैं। आगे विधायक जी ने कहा कि हमने पहले भी आपके महिला मंडल के लिए धनराशि मुहैया करवाई थी और आज फिर से 5 हजार रुपये देने की घोषणा करते हैं।

Post a Comment

0 Comments