Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक कर्मचारियों ने निदेशक पंचायती राज को दिया ज्ञापन


पालमपुर, रिपोर्ट
भवारना ब्लॉक के समस्त पंचायत सचिव और तकनीकी सहायक ने सोमवार को निदेशक पंचायती राज को एक ज्ञापन  खंड विकास अधिकारी भवारना के माध्यम से दिया गया । जिसमे  ब्लाक के समस्त पंचायत सचिव और तकनीकी  सहायकों ने भाग लिया । उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि इन सभी कर्मचारीयों को सरकार द्वारा विभाग के कर्मचारी न मानते हुये जिला परिषद के कर्मचारी बताते  हुए  वर्ष 2016  के लाभ नही देने की बात  सरकार द्वारा कही गई है।  इससे उनका कहना है कि इस विषय पर सभी कर्मचारी वर्ग परेशान है तथा समस्त कर्मचारियों ने रोष प्रकट करते हुए सरकार को सचेत करते हुए कहा है की अगर सरकार 16/05/2022 तक उक्त कर्मचारियों को विभाग में नही लिया जाता है तो उक्त कर्मचारी सिर्फ जिला परिषद के ही कार्य करेगे बाकी अंन्य मद मैं कार्य नहीं करेंगे तथा उन्हें सभी जगह लगाया जाता है और नरेगा से लेकर और जितनी भी निधियां सरकार द्वारा जारी की जाती है उन सभी मद में यह कर्मचारी कार्य करते हैं । 
लेकिन अगर सरकार ने समय रहते इस पर कार्यवाही नहीं की तो उन्होंने सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अन्य  मद के कार्य नही करेंगे। जिस की जिम्मेवारी सरकार की होगी। इन सभी कर्मचारियों ने यह मांग करते हुए कहते है की सरकार 16 तक उक्त कर्मचारियो को विभाग के अधीन करे और 2016 के समस्त लाभ प्रदान करे।

Post a Comment

0 Comments

मुख्यमंत्री योगी का नारा कटेगें तो बटेगें काफी हद तक क्लिक किया :प्रवीन कुमार पूर्व विधायक