Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सहायक महानिदेशक पशुउत्पादन एवं प्रजनन भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर, नई दिल्ली द्वारा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर का किया दौरा


पालमपुर, रिपोर्ट
उपमहानिदेशक पशुविज्ञान एवं सहायक महानिदेशक पशुउत्पादन एवं प्रजनन द्वारा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर का दौरा एवं निरिक्षण डा. बी.एन. त्रिपाठी, उपमहानिदेशक पशुविज्ञान एवं डा. बी.सी. सक्सेना, सहायक महानिदेशक पशुउत्पादन एवं प्रजनन भारतीय कृषि अनुसंधान परिसर, नई दिल्ली द्वारा भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर का दौरा किया गया। डा. गोरख मल, प्रधान वैज्ञानिक एवं सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उनका  स्वागत किया। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से पधारे उपमहानिदेशक पशुविज्ञान एवं सहायक महानिदेशक पशुउत्पादन एवं प्रजनन ने संस्थान की सभी प्रयोगशालाओं, कार्यालय, पशुगृह का निरीक्षण किया। 
इसके उपरांत डा. गोरख मल, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा संस्थान की उपलब्धियों, कार्यकलापों, शोध परियोजनाओं एवं भविष्य में संस्थान द्वारा प्रस्तावित कार्यकलापों के बारे में डिजिटल स्लाईड शो द्वारा अवगत करवाया। इस संबंध में उपमहानिदेशक एवं सहायक महानिदेशक द्वारा बहुमुल्य सुझाव प्रदान किये। डा. गोरख मल, प्रधान वैज्ञानिक द्वारा संस्थान की प्रयोगशालाओं में आवश्यक एवं उन्नत उपकरणों की आवश्यकताओं के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान उप महानिदेशक द्वारा आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। बैठक में डा. बी. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक, डा. रिंकु शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं डा. गौरी जैरथ, वैज्ञानिक ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये। क्षेत्रीय केन्द्र, पालमपुर के वैज्ञानिकों को अपनी शोध परियोजनाओं में बेहतर परिणामों के लिए अन्य संस्थानों के वैज्ञानिकों से सहयोग, वार्ता एवं सुझाव लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने किसानों की आवश्यकताओं एवं क्षेत्रीय समस्याओं के अनुरुप अनुसंधान करने पर बल दिया। वैज्ञानिकों को प्रेरित करते हुए सुझाव दिया कि अपने अनुसंधान कार्यों को अग्रणी प्रभावकारक पत्रिकाओं में प्रकाशित करें। 

Post a Comment

0 Comments

350 पदों के लिए चालकों की भर्ती शुरू एचआरटीसी में