जतिन लटावा, जोगिंदर नगर
हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ जोगेंद्रनगर ईकाई की आम सभा का प्रदेशाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सातवें वेतन आयोग को अक्षरबंध लागू करना, हिमाचल प्रदेश में सरकार ने नए वेतन आयोग देकर सबको लाभान्वित करने का प्रस्ताव पारित हुआ है, अपने संबोधन में धर्मवीर ने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राध्यापको को सातवें वेतनमान से वंचित रखा गया है।
उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक को बार-बार अवगत करवाया गया है, परन्तु आज तक सरकार की तरफ से कोई भी आश्वासन नहीं मिला है।धर्मवीर ने कहा कि पिछले दिनों राजकीय महाविद्यालय मंडी में पूरे प्रदेश के महाविद्यालयों की बैठक बुलाई गई थी जिसमें सर्व सहमती से एक निर्णय लिया गया था कि प्रदेश सरकार इस वेतनमान को यथा शीघ्र लागू करे तथा एम फिल और पी एचडी की वेतन वृद्धि तुरंत लागू की जाए। धर्मवीर ने कहा कि पिछले कल प्राध्यापक संघ की कार्यकारिणी की बैठक हुई है जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि आज से किसी भी उत्तर पुस्तिका ठिक का मुल्यांकन नहीं किया जाएगा।इससे पहले हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ जोगिंदरनगर ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन कालेज की प्रधानाचार्य के माध्यम से प्रधान शिक्षा सचिव,उच्च शिक्षा निदेशक तथा कुलपति हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला को भेजा गया।
0 Comments